Amanatullah Khan Gets Bail : आप MLA अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत, दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार के मामले में हुए थे गिरफ्तार

Amanatullah Khan Gets Bail : दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में कर्मचारियों की नियुक्तियों को लेकर अनियमितता के मामले में आरोपित आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी...

Update: 2022-09-28 12:32 GMT

file photo

Amanatullah Khan Gets Bail : दिल्ली वक्फ बोर्ड करप्शन के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में कर्मचारियों की नियुक्तियों को लेकर अनियमितता के मामले में आरोपित आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को कोर्ट ने आज बुधवार को बड़ी राहत दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने इसे सत्य की जीत बताया है।

रिहाई के लिए भरना होगा 1 लाख रुपए का बेल बॉन्ड

जानकारी के लिए आपको बता दें कि विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने अमानतुल्लाह खान को एक लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरने के बाद जमानत पर रिहा करने के आदेश दिया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में अमानतुल्लाह खान की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रखा था। एसीबी ने अनियमितता मामले में 17 सितंबर को पूछताछ और छापेमारी के बाद खान समेत अन्य को गिरफ्तार किया था।

Full View

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

बता दें कि बीते सोमवार 26 सितंबर को मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। बता दें कि पांच दिन की कस्टडी खत्म होने के बाद एसीबी ने उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया था।

दिल्ली वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार करने का है आरोप

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) में अवैध तरीके से 32 कर्मचारियों की नियुक्ति करने और वेतन में धांधली करने का आरोप है। बता दें कि इस मामले में पूछताछ के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने विधायक अमानतुल्लाह खान को 16 सितंबर को अरेस्ट किया गया था। इसके बाद 17 सितंबर को छापेमारी में मिले सबूतों के आधार पर एसीबी ने पूछताछ के लिए अमानतुल्लाह खान चार दिन की रिमांड पर लिया था।

Tags:    

Similar News