Amanatullah Khan News: 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान हिस्ट्रीशीटर घोषित, दिल्ली पुलिस ने अब तक दर्ज किए 18 मामले

Amanatullah Khan News: पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है. अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Update: 2022-05-13 11:04 GMT

Amanatullah Khan News: 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान हिस्ट्रीशीटर घोषित, दिल्ली पुलिस ने अब तक दर्ज किए 18 मामले

Amanatullah Khan News: पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है. अमानतुल्लाह के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. मदनपुर खादर में अतिक्रमण अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उसकी हिस्ट्रीशीट खोली और उसे 'जामिया नगर इलाके का बैड करेक्टर घोषित कर दिया. खान को बीते दिन हिरासत में लेने के बाद शाम को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि गुरुवार को एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी सहित 12 निवासियों को हिरासत में लिया गया.

12 मई को ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. दिल्ली पुलिस ने आप विधायक को पहले हिरासत में लिया गया था. दरअसल, मदनपुर खादर इलाके में नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसके तहत अस्थायी ढांचों को गिराए जाने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार को स्थानीय निवासियों और आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इससे पहले सोमवार को भी शाहीन बाग में एक अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध प्रदर्शन किया था.


कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा पहुंचाने के लिए अमानतुल्लाह खान समेत 6 को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी काम में बाधा डालने और दंगा करने के आरोप में आप विधायक के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 186/333/353/147/148/149/153 के तहत केस दर्ज किया गया है. सोमवार को भी शाहीन बाग में एक अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान ने विरोध प्रदर्शन किया था. अधिकारियों के काम में बांधा पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

दरअसल, आप विधायक अमानतुल्लाह खान मदनपुर खादर के कंचन कुंज में समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ अभियान का विरोध किया था. कुछ लोगों ने वहां भारतीय जनता पार्टी के विरोध में नारे लगाए थे. दिल्ली के तीनों नगर निगमों- एसडीएमसी, एनडीएमसी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी काबिज है.

Tags:    

Similar News