अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पाॅजिटिव होने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए

अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पाॅजिटिव होने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए

Update: 2020-07-11 17:23 GMT

जनज्वार। अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में शनिवार रात को भर्ती कराए गए हैं। उन्हें भर्ती कराए जाने की वजह खुद उन्होंने ट्विटर पर बतायी है। उन्होंने कहा कि वे कोरोना वायरस टेस्ट में पाॅजिटिव पाए गए हैं इसलिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि उनके परिवार के दूसरे सदस्य कोरोना टेस्ट प्रक्रिया के अंतर्गत है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके स्टाॅफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है और जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।

हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आयी, जिसमें सिर्फ अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित पाए गए। अमिताभ बच्चन की पत्नी व सांसद जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय एवं पोती की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

अमिताभ बच्चन ने पिछले दस दिनों में खुद के संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि कृपया वे अपनी कोरोना जांच करा लें।

77 वर्षीय दिग्गज अभिनेता को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग संवेदना व शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।




Tags:    

Similar News