Amritsar News : दुर्भाग्यूपर्ण घटना में आरोपी समेत BSF के 5 जवान की मौत, 1 की हालत गंभीर

Amritsar News : बीएसएफ मुख्यालय में कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा एस की गलती से हुई फायरिंग में पांच जवान की मौत।

Update: 2022-03-06 07:39 GMT

Amritsar News : अमृतसर स्थित बीएसएफ ( BSF ) मुख्यालय में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। घटना रविवार यानि 6 मार्च की है। यह अमृतसर ( Amritsar ) के खासा में 144वीं बटालियन के मुख्यालय से जुड़ी है। बीएसएफ मुख्यालय में कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा एस ने गलती से फायरिंग ( Firing ) कर दी। इस घटना में आरोपी कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा समेत 5 सैनिकों की जान जाने की सूचना है।



ताजा अपडेट के मुताबिक अमृतसर में बीएसएफ ( Amritsar ) की एक मेस के अंदर एक बीएसएफ कांस्टेबल ने कथित तौर पर गोलीबारी की।

इस घटना को लेकर बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया कि मुख्यालय 144 बीएन खासा अमृतसर में सीटी सत्तेप्पा एसके द्वारा की गई गोलीबारी के कारण आज 5 सैनिक घायल हो गए। सीटी सत्तेप्पा एस के भी घायल हो गए। 6 घायलों में से सीटी सत्तेप्पा सहित 5 सैनिकों की जान ( five constable death ) चली गई है। एक की हालत गंभीर है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (  Court of inquiry ) के आदेश दिए गए हैं। 

अमृतसर बीएसएफ मुख्यालय की यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में फोर्स मेस में हुई। गोली चलाने वाला जवान जान गंवाने वाले पांच जवानों में शामिल है। सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के कारणों का जायजा ले रहे हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाले जवान की पहचान महाराष्ट्र के सत्तेप्पा के रूप में बताई जा रही है। सत्तेप्पासे पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी। इस बात से वह काफी परेशान हो गया था। शनिवार को उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी। रविवार की सुबह सत्तेप्पा अपनी ड्यूटी पर तैनात था और गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी।  

Tags:    

Similar News