पूर्व सीएम की पत्नी का दावा, ट्रैफिक जाम की वजह से मुंबई में हो रहे हैं तलाक, भड़की मेयर ने कह दी ये बड़ी बात

Amruta Fadnavis on Divorce: महाराष्ट्र राजनीति में अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस के बाद अब उनकी पत्नी भी मीडिया में किए गए दावों को लेकर लेमलाइट में आ गई हैं।

Update: 2022-02-05 12:08 GMT

पूर्व सीएम की पत्नी का दावा, ट्रैफिक जाम की वजह से मुंबई में हो रहे हैं तलाक, भड़की मेयर ने कह दी ये बड़ी बात 

Amruta Fadnavis on Divorce: महाराष्ट्र राजनीति में अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस के बाद अब उनकी पत्नी भी मीडिया में किए गए दावों को लेकर लेमलाइट में आ गई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अगाड़ी सरकार के खिलाफ परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए दावा किया है कि मुंबई में 3 फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम के कारण हुए हैं। उनके इस ट्वीट पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी फड़क गई।

फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि एक बार जब मैं बाहर जाता हूं, तो मुझे गड्ढे, यातायात सहित कई समस्याएं दिखाई देती हैं। ट्रैफिक की वजह से लोग अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं और मुंबई में 3 फीसदी तलाक इसकी वजह से हो रहा है, इसलिए राज्य सरकार को सलाह दें कि अपनी गलतियों पर ज्यादा ध्यान दें।


एक कार्यक्रम के बाद यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि मोटर वाहन प्रशासन (एमवीए) एक एकाधिकार के रूप में काम कर रहा था और सरकार सिर्फ एक "वसूली" सरकार थी।

अंमृता फडणवीस के आरोपों का जवाब मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने दिया। उन्होंने कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि मुबई की सड़क चिकनी हैं, लेकिन जैसे ही हमें जानकारी मिलती है, हम सड़कों की मरम्मत करवाते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से तलाक वाला बयान बिल्कुल गलत है। महापौर ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भाजरा फिलहाल मुंबई को बदनाम करने की कोशिश में लगी है।

अमृता फडणवीस के इस बयान की शिवसेना की महिला नेताओं ने मजाक उड़ाया है। शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा कि लगता है हमारी मामी नया शोध कर रही हैं। उनके लिए विशेष बौद्धिक शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News