#Anjana : कृषि कानून वापसी पर 'मोदी' एंकरों में पसरा मातम, कांग्रेस MLA जीतू पटवारी ने अंजना कश्यप को कहा 'खिसियानी बिल्ली'

एंकर टीवी स्क्रीनों पर बौखलाहट भरी चिल्ल-पों भी कर रहे। इसका ताजा उदाहरण अंजना ओम कश्यप और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की बहस को लेकर सामने आया है...

Update: 2021-11-20 06:30 GMT

(किसान बिलों की वापसी सुनकर बौखला गये हैं टीवी एंकर)

#AnjanaOmKashyap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की घोषणा करने के बाद सबसे अधिक गोदी मीडिया के स्टार एंकरों में लगातार मायूसी देखने को मिल रही। ना सिर्फ मायूसी बल्कि एंकर टीवी स्क्रीनों पर बौखलाहट भरी चिल्ल-पों भी कर रहे। इसका ताजा उदाहरण अंजना ओम कश्यप और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की बहस को लेकर सामने आया है।

जीतू पटवारी ने आज तक की क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सबसे बेहतरीन नजर वह है, जो अपनी कमियों को देख सके! क्योंकि, नींद तो रोज खुलती है, लेकिन आंखें कभी-कभी! @aroonpurie जी, मैंने प्रयास किया था @aajtak की एंकर का सच से साक्षात्कार करवाऊं! लेकिन, #अंजना की झुंझलाहट ने #आजतक की निष्पक्षता पर फिर सवाल उठा दिया है! #खिसियानी_बिल्ली'

आज तक के एक लाइव डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप विधायक जीतू पटवारी से भिड़ गईं। दरअसल जीतू पटवारी ने अंजना को किसानों को लेकर उनका पुराना बयान याद दिला दिया, जिसे सुनकर अंजना कश्यप आगबबूला हो गईं। उन्होने जीतू पटवारी की आवाज ही बंद करा दी।

इस डिबेट में भाजपा के महारथी प्रवक्ता संबित पात्रा सहित केसी त्यागी, मनजिंदर सिंह सिरसा और चौधरी पुष्पेंद्र सिंह भी बैठे हुए थे। इसी दौरान अंजना ने किसानो के लिए बोलना शुरू किया तो जीतू पटवारी ने कहा अंजना जी आज आप जिन किसानों पर बात कर रहीं कल तक उन्हें ही आप लोग उल्टा सीधा भी बोलते थे। जिसे सुनकर अंजना हत्थे से उखड़ गईं।

पटवारी के ट्वीट पर विशाल यादव नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, 'अंजना ओम कश्यप महिला के नाम पर एक बेहद ही घटिया बिका हुआ दलाल पत्रकार के तरह काम कर रही हैं। यह कंगना राणावत से भी दूषित और घटिया मानसिकता वाली औरत है जो मीडिया के नाम पर देशवासियों को भ्रमित और गुमराह करती हैं।'

Tags:    

Similar News