Arun Bali Passes Away : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन, आखिरी फिल्म 'गुडबाय' के रिलीज के दिन ही कहा अलविदा
Arun Bali Passes Away : कई फिल्मों और टीवी शोज में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अरुण बाली (Actor Arun Bali) का निधन हो गया, अरुण बाली ने 79 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली...
Arun Bali Passes Away : कई फिल्मों और टीवी शोज में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अरुण बाली (Actor Arun Bali) का निधन हो गया। अरुण बाली ने 79 की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज (7 अक्टूबर) सुबह 4:30 मिनट पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा है। बता दें कि अरुण बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
अरुण बाली के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्टर अरुण बाली बीते लंबे वक्त से बीमार थे और कुछ वक्त पहले उनकी बेटी ने बताया था कि Myasthenia Gravis से ग्रसित थे और इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बीमारी की वजह से नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। हालांकि अरुण बाली के निधन का कारण क्या है, इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। अरुण बाली के गुजर जाने से सेलेब्स और फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं।
सभी किरदार में अरुण बाली ने डाली जान
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभिनेता अरुण बाली ने अपने करियर की शुरुआत 90 को दशक में की थी।एक्टर अरुण बाली का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार था, जिन्होंने अपने करियर में अलग अलग तरह के किरदार निभाए और दर्शकों का दिल जीता है। एक ओर जहां अरुण अपनी रौबदार आवाज से किरदार में जान डालते थे तो दूसरी ओर अपनी मुस्कान से दिल जीत लेते थे। बता दें कि अरुण बाली ने कुमकुम, चाणक्य, दूसरा केवल, मर्यादा और आरोहण जैसे टीवी शोज के अलावा 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन, राजू बन गया जेंटलमैन, फूल और अंगारे और सौगंध जैसी फिल्मों में भी काम किया है और वेब सीरीज मिर्जापुर भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि अरुण बाली एक हंसमुख कलाकार थे। उनके ठीक होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अफसोस कि अभिनेता जंग हार गए।