The Kashmir Files को Tax Free करने पर बोले अरविंद केजरीवाल, फ्री-फ्री मत करो YouTube पर डाल दो

The Kashmir Files पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फ़िल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के लगभग व्यापार का आंकड़ा छू लिया है।

Update: 2022-03-24 16:25 GMT

The Kashmir Files को Tax Free करने पर बोले अरविंद केजरीवाल, फ्री-फ्री मत करो YouTube पर डाल दो

The Kashmir Files पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फ़िल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के लगभग व्यापार का आंकड़ा छू लिया है। इस फ़िल्म को लेकर कोई कह रहा कि इसकी कमाई कश्मीरी पंडितों की भलाई के लिए खर्च होनी चाहिए, तो एक धड़ा इसे पूरे देश मे Tax Free करने के लिए आवाज बुलंद कर रहा है। इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी एक बयान सामने आया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने The Kashmir Files को दिल्ली में Tax Free करने की मांग उठा रहे लोगों को जवाब देते हुए कहा कि इसे टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है सीधा यूट्यूब पर डाल दो। पूरी दुनिया फ्री में देखेगी।

दिल्ली विधानसभा सत्र में आज गुरुवार 24 मार्च को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बोलते हुए कहा कि, 'लोग फ़िल्म The Kashmir Files को लेकर Tax Free करने की मांग उठा रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री से कहिये की इसे यूट्यूब पर उठाकर डाल दें। सब लोग फ्री में देखेंगे। फ्री-फ्री करने से ये काम ज्यादा अच्छा रहेगा।'

बता दें कि इससे पहले The Kashmir Files के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर उनसे सवाल करता है कि क्या वे अपनी फिल्म की कमाई का हिस्सा कश्मीरी पंडितों की भलाई के लिए खर्च करेंगे, जिसपर विवेक ने जवाब दिया कि यह धंधे की बात है।

Tags:    

Similar News