Barabanki News: बाराबंकी जेल में 26 कैदी HIV पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 70 महिला कैदियों का भी होगा टेस्ट
Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जेल (Barabanki District Jail) में 26 कैदी HIV पॉजिटिव (Prisoner HIV Positive) पाए गए हैं. इस खबर के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जेल (Barabanki District Jail) में 26 कैदी HIV पॉजिटिव (Prisoner HIV Positive) पाए गए हैं. इस खबर के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि उनमें से कई कैदी एड्स के अंतिम स्टेज तक पहुंच चुके हैं. ऐसे कैदियों को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में ART थेरेपी शुरू कर दी गई है. वहीं बाकी के 24 कैदियों को भी जल्द से जल्द ART थेरेपी दी जाएगी. अभी 70 महिला कैदियों के टेस्ट होने बाकी हैं.
जानकारी के अनुसार जेल में मिले सभी 26 HIV संक्रमित कैदी नशे के आदी हैं. जांच के दौरान उनकी काउंसलिंग की गई तो अधिकांश ने बताया कि वह लोग एक ही इंजेक्शन से ड्रग्स लेते हैं. शुरूआती जांच में सामने आया है कि इसमें से कुछ दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Lucknow) जैसे महानगरों में मजदूरी करने गए थे. यहां पर असुरक्षित यौन संबंध (Unprotected sex) के चलते संक्रमित हुए हैं.
मामले में जेलर आलोक शुक्ला ने बताया कि जेल में 3300 कैदी हैं, कोशिश की जा रही कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी की जांच कर ले. अभी तक 26 कैदियों में HIV वायरस मिला है, जिनका उपचार शुरू करवा दिया गया. इसमें से दो मरीजों को एंटी-रेट्रोवायरल उपचार के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेजा गया है, जबकि बाकी के 24 को एआरटी (HIV की दवा) दी जा रही है.
मामले में बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने कहा कि पॉजिटिव मिले कैदियों को अन्य कैदियों से अलग कर दिया गया है. अभी तक 200 कैदियों की जांच की गई थी, जिसमें से 26 पॉजिटिव पाए गए. ऐसे में अब उनकी कोशिश जल्द से जल्द बाकी कैदियों की जांच करने की है। वहीं जेल में 70 महिला कैदी भी हैं, उनकी भी जांच हो रही। डॉ. यादव के मुताबिक अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इतने कैदी कैसे संक्रमित हुए. इसमें से कुछ तो पुरानें हैं, उनके घर वालों को जानकारी दे दी गई है। साथ ही उनकी खास देखरेख की जा रही.
भारत में HIV का पहला मामला (First case of HIV in India) साल 1986 में सामने आया. इसके बाद जल्द ही 135 और मामले सामने आए, जिसमें 14 एड्स-2 के मामले थे. एड्स के ज्यादातर मामले यौनकर्मियों (sex workers) में पाए गए हैं. अब यूपी की जेलों में बढ़ते एड्स के मामले चिंता का सबब बन रहे हैं.