Bareilly News : बरेली की बीएल एग्रो फैक्ट्री में टैंक साफ कर रहे तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस से मौत, मचा हड़कंप

Bareilly News : ऑयल चैंबर साफ कर रहे तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही....

Update: 2021-12-07 08:19 GMT

(बी.एल. एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड)

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली (Bareily) में बीएल एग्रो फैक्ट्री (B.L.Agro) में ऑयल चैंबर साफ कर रहे तीन कर्मचारियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

बरेली पुलिस की मीडिया सेल के मुताबिक थाना सीबीगंज क्षेत्र में "B.L.Agro Unit" में equalisation टैंक की सफाई करते हुए 03 सफाई कर्मचारी बेहोश हो गए थे, जिन्हें SRMS अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान तीनों की मृत्यु हो गयी। शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

मृतकों की पहचान विजय, नीरज और यासीन के रूप में हुई है। घायलों का उपचार भोजीपुरा के एक निजी मेडिकल कॉलेज में किया गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

उधर फैक्टरी के मैनेजर प्रेम बाबू शर्मा का कहना है कि मजदूरों की मौत की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News