Bengal Assembly Fight: बंगाल विधानसभा में टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच मारपीट, BJP के इतने विधायक सस्पेंड, देखें वीडियो

Bengal Assembly Fight: कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को वीरभूम मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई।

Update: 2022-03-28 08:43 GMT

Bengal Assembly Fight: कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को वीरभूम मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 5 विधायकों को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। इसके साथ ही टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने चोटिल होने का दावा किया।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के भीतर भाजपा विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। इस दौरान असित मजूमदार चोटिल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीरभूम हिंसा मामले को लेकर सदन के पटल पर टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच झड़प के बाद शुभेंदु अधिकारी समेत 5 भाजपा विधायकों को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड हुए विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन शामिल हैं।

शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि विपक्ष ने अंतिम दिन कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की लेकिन सरकार ने मना कर दिया। वे हमारे 8-10 विधायकों के साथ संघर्ष करने के लिए कोलकाता पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में लाए। उन्होंने कहा कि अनारुल हुसैन द्वारा बनाई गई रामपुरहाट की घटना की वही स्थिति टीएमसी विधायकों और उनकी पुलिस ने अंदर देखी। हम आज दोपहर 2 बजे इसके खिलाफ मार्च करेंगे। नियमानुसार कार्रवाई की मांग करते हुए मैं अपनी शिकायत अध्यक्ष को लिखूंगा। हमें केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत है।

कौन-कौन से नेता हुए सस्पेंड

  • शुभेंदु अधिकारी
  • मनोज टिग्गा
  • शंकर घोष
  • दीपक बरमन
  • नरहरी महतो

बीरभूम हिंसा को लेकर हुआ हंगामा

दरअसल बीरभूम जिले में हुई हिंसा (Birbhum Violence) पर सदन में हंगामा शुरू हुआ. बीजेपी विधायकों ने इस पर टीएमसी को घेरने की कोशिश की, तो टीएमसी के सदस्यों ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया. सदन में माननीयों ने एक-दूसरे के ऊपर जमकर लात-घूंसों की बरसात की.

विधानसभा स्पीकर पर फेंके गए कागज

माननीयों ने विधानसभा की गरिमा को तार-तार कर दिया. बीरभूम हिंसा मामले में बीजेपी विधायकों ने बेल में उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वे नारेबाजी करते हुए स्पीकर की ओर बढ़े. उन्होंने कागज के टुकड़े स्पीकर की ओर फेंका. स्पीकर की सुरक्षा में मार्शल को बीच में आना पड़ा. सुरक्षाकर्मियों से भी उनकी धक्कामुक्की हुई. जिसके बाद टीएमसी के विधायक भी बेल में आ गए. उन्होंने बीजेपी विधायकों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिससे मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

बीजेपी-टीएमसी के कई विधायक घायल

इस घटना में बीजेपी और टीएमसी दोनों पक्षों के कई विधायक घायल हुए हैं. ममता के मंत्री फिरहाद हकीम बीजेपी के विधायकों से भिड़ गए. उन्होंने बीजेपी विधायक नरहरि मेहतो को धक्का दे दिया, जिससे वे गिर गए. हाथापाई में बीजेपी विधायक मनोज टिक्का के कपड़े तक फट गए. इस हाथापाई में टीएमसी विधायक असित मजूमदार भी घायल हो गए. जिनको अस्पताल भेजा गया. इस घटना को लेकर विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने नाराजगी जताई.

कैसे सदन में शुरू हुआ हंगामा?

दरअसल बीरभूम हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक शोर मचा रहे थे. जिसके कारण स्पीकर बिमान बनर्जी ने उनको फटकार लगाते हुए कहा कि आप सिर्फ हंगामा करने आते हैं. पिछले कुछ दिनों से आपने सिर्फ समस्याएं खड़ी की हैं. आप आते हैं नारेबाजी करते हैं और बाहर चले जाते हैं. आप पूरे बजट के दौरान गैरगाजिर रहे. जिसके बाद बीजेपी सांसद बेल में आ गए. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की अनदेखी कर रही है.

Tags:    

Similar News