Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने PM मोदी की देशभक्ति पर उठाए सवाल, बोले- देश को बर्बाद कर दिया

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंच चुकी है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नांदेड़ में जनसभा करके बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने जहां पीएम नरेंद्र मोदी की देशभक्ति पर सवाल उठाए तो वहीं पूंजीपतियों को बड़े लाभ देने का भी आरोप लगाया।

Update: 2022-11-08 16:06 GMT

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने PM मोदी की देशभक्ति पर उठाए सवाल, बोले- देश को बर्बाद कर दिया

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंच चुकी है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नांदेड़ में जनसभा करके बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने जहां पीएम नरेंद्र मोदी की देशभक्ति पर सवाल उठाए तो वहीं पूंजीपतियों को बड़े लाभ देने का भी आरोप लगाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश का हर नागरिक सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण परेशान है। कहा गया था कि नोटबंदी से खुशहाली आएगी। सच्चाई यह थी कि नोटबंदी काले धन को मिटाने के लिए नहीं की थी, बल्कि छोटे व्यापारी और किसानों पर आक्रामण किया था। इसका खामियाजा आज भी देश के हर नागरिक को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद GST लागू कर दिया। इसने देश की रीढ़ की हड्डी को ही नष्ट कर दिया, खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि वो खुद को देशभक्त बताते हैं। यह कैसे देशभक्त हैं, जो देश में हर जगह नफरत बांट रहे हैं।

एक भाई को भाई से लड़वा रहे हैं, एक भाषा को दूसरी भाषा से और एक जाति को दूसरी जाति से और एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़वा रहे हैं। फिर कहते हैं कि देशभक्त हैं। उन्होंने पूछा कि बताएं कि कौन से देश के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य यही है कि लोगों को जागरूक किया जाए और बांटने की राजनीति को खत्म किया जा सके।

Tags:    

Similar News