सुशांत के पिता के वकील बोले, जांच की गति से खुश नहीं, भटक गई है जांच की दिशा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने कहा 'आज हम असहाय महसूस कर रहे हैं, चूंकि यह पता नहीं कि केस किस दिशा में जा रहा है, सीबीआई द्वारा कोई प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गई है, जिससे पता चल सके कि उन्होंने क्या पाया है। मैं सीबीआई जांच की गति से खुश नहीं हूं....
जनज्वार। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का परिवार सीबीआई जांच की गति से खुश नहीं है। परिवार को यह लग रहा है कि जांच की दिशा अब दूसरी ओर जा रही है। सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने ये बातें कहीं हैं।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने कहा 'आज हम असहाय महसूस कर रहे हैं, चूंकि यह पता नहीं कि केस किस दिशा में जा रहा है। सीबीआई द्वारा कोई प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गई है, जिससे पता चल सके कि उन्होंने क्या पाया है। मैं सीबीआई जांच की गति से खुश नहीं हूं।'
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच मुंबई पुलिस पहले से कर रही थी। फिर उनके पिता द्वारा पटना में एक एफआईआर कर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, शौभिक चक्रवर्ती समेत कई लोगों को नामजद किया गया था।
इस एफआईआर में कई तरह के आरोप लगाए गए थे।जिसके बाद बिहार पुलिस भी मामले की जांच करने लगी थी। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट गया था, जिसके आदेश के बाद अब सीबीआई इस केस की जांच कर रही है।
वकील विकास सिंह ने कहा 'परिवार को(सुशांत के) ऐसा महसूस हो रहा है कि जांच दूसरी दिशा में जा रही है। सारा ध्यान भटककर ड्रग केस की ओर चला गया है।'