Bhopal News : कार से जरा सा टकराया गरीब ठेले वाला, गुस्साई प्रोफेसर ने ठेले के सारे फल उठाकर सड़क पर फेंके

Bhopal News : गुस्से में अपना आपा को चुकी एक महिला गरीब ठेले वाले के सारे फल (Fruits) सड़क पर फेंक रही है| बात इतनी थी कि महिला की कार खड़ी थी, जिससे इस फल वाले का ठेला जरा सा टकरा गया था...

Update: 2022-01-11 12:07 GMT

गुस्साई प्रोफेसर ने ठेले के सारे फल उठाकर सड़क पर फेंके

Bhopal News : एक वीडियो वायरल (Video Viral) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से हो रहा है| इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गुस्से में अपना आपा को चुकी एक महिला गरीब ठेले वाले के सारे फल (Fruits) सड़क पर फेंक रही है| बताया जा रहा है कि बात इतनी थी कि महिला की कार खड़ी थी, जिससे इस फल वाले का ठेला जरा सा टकरा गया था| सोशल मीडिया पर ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है| साथ ही इस गुस्साई महिला की पहचान एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के तौर पर हुई है|

जरा सा टच होने पर महिला ने खोया आपा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला प्रोफेसर के घर के सामने सड़क पर मैडम की कर खड़ी थी| खड़ी मैडम की कार से वहां से गुजर रहा एक ठेला जरा सा टकरा गया था| उस गरीब के ठेले पर फल लदे थे| बताया गया कि कार को कोई भरी नुकसान भी नहीं हुआ था लेकिन महिला गुस्से में आगबबूला हो उठी| कार में कोई टूट-फूट नहीं हुई लेकिन कार मालकिन को तो इतना भी नागवार गुजर गया| जिसके बाद महिला अपना आपा खो बैठीं| वो गुस्से में अपने घर से बाहर निकलकर आयीं और गरीब फल वाले को खरी खोटी सुनाने लगीं| वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला गुस्से में गरीब ठेले वाले को खूब सुनाती है| इतने पर भी महिला का मन नहीं भरा तो वो ठेले पर टूट पड़ीं और फल उठाकर सड़क पर फेंकने शुरू कर दिये| एक के बाद एक फल उठा कर सड़क पर फेंक दिए|

फल वाले ने की मिन्नते

बता दें कि घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है| अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है| साथ ही इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेला वाला मिन्नत कर रहा है कि मैडम फल क्यों फेंक रही हैं| मैं गाड़ी का हर्जाना दे दूंगा| जो नुकसान हुआ उसे बदलवा दूंगा लेकिन मैडम नहीं मानीं, उसकी एक भी न सुनी और गुस्से में उसके फल फेंकती रहीं| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला की कार के पीछे दी सेज यूनिवर्सिटी लिखा हुआ है, जो भोपाल की एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है| यह घटना अयोध्या बायपास इलाके की बतायी जा रही है|

महिला की पहचान SAZE यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर पर हुई

बता दें कि यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला की पहचान भोपाल की SAZE यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के तौर पर बताई गई है| हालांकि इस मामले में गरीब फल वाले ने किसी तरह की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है| इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गरीब फलवाला महिला से मिन्नतें कर रहा है, लगातार गिड़गिड़ा रहा है कि वो ऐसा न करें, लेकिन इसका महिला पर कोई उसर नहीं पड़ रहा|

Tags:    

Similar News