BB15 Finale: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर बिग बॉस के मंच पर रो पड़ी शहनाज, सलमान भी नहीं रोक पाए आंसू
BB15 Finale: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले कुछ देर बाद शुरू होने वाला है। सलमान खान (Salman khan) के इस फेमस शो में 29 जनवरी को खूब धमाल देखने को मिलेगा।
BB15 Finale: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले कुछ देर बाद शुरू होने वाला है। सलमान खान (Salman khan) के इस फेमस शो में 29 जनवरी को खूब धमाल देखने को मिलेगा। इसके साथ बिग बॉस का हिस्सा बने कंटेस्टेंट की यादों को दिखाया जाएगा। जिसमें एक नाम सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) का भी है। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला हम सबको छोड़कर सितारों में खो गए हैं। हार्ट अटैक ने इस एक्टर को हम सबसे हमेशा के लिए छिन लिया था। शो के फिनाले में सिद्धार्थ को खास ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
शहनाज गिल (shehnaaz gill) सिद्धार्थ की यादों को मंच पर एक बार फिर से जिंदा करेंगी। इस शो का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो को देखकर लोगों की आंखें भर आ रही हैं। प्रोमो में शहनाज गिल पहले गाने पर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं और उसमें सिद्धार्थ शुक्ला के पुराने वीडियो दिखाए जा रहे हैं। इसके बाद सलमान खान पूर्व कंटेस्टेंट का स्वागत करते हैं।
शहनाज जैसे ही सलमान खान को देखती हैं काफी इमोशनल हो जाती हैं। वे खुद को रोक नहीं पातीं और सलमान को गले लगा कर रोने लग जाती हैं। सलमान भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और अपने आंसू नहीं रोक पाए। दोनों अपने आंसू को पोछते नजर आएं। दोनों को सिद्धार्थ की याद आ जाती है।
बता दें कि इस बार फिनाले में बिग बॉस के सभी विजेता पहुंचने वाले हैं। जो परफॉर्मेंस देंगे। बिग बॉस 15 की बात करें तो शो के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं। इसमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और रश्मि देसाई का नाम शामिल है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स यह आ रही है कि रश्मि देसाई कम वोट की वजह से इस रेस से बाहर हो जाएंगी। जबकि निशांत भट्ट सूटकेस से भरा कैश लेकर निकल जाएंगे। इसके बाद टॉप चार में प्रतीक सहजपाल, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी बचेंगी।