Bihar Crime News: बिहार के सीवान में पुलिसवालों पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक कॉन्स्टेबल की मौत, जानिए पूरी कहानी
Bihar Crime News: बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस (Bihar Police) पर अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
Bihar Crime News: बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस (Bihar Police) पर अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम शराब के ठेके पर छापेमारी करने गई थी। पुलिस टीम जब लौट रही थी तभी कुछ अपराधियों ने उनकी टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
इस हमले में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गयी है। जबकि एक स्थानीय नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतक पुलिसकर्मी की पहचान वाल्मीकि यादव के रूप में हुई है। वह पटना जिले के मसौढ़ी का रहने वाले थे। वाल्मीकि यादव सिसवां थाने में तैनात थे। पुलिस टीम पर हमले की घटना से पूरा विभाग हलचल मची हुई है। इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
एसएचओ राजेश कुमार (SHO Rajesh Kumar) ने बताया कि जब पुलिस की एक टीम शराब के ठेकों पर छापेमारी करके वापस लौट रही थी। तब चार बदमाशों ने अचानक उनपर हमला कर दिया. घटन उस वक्त घटी जब पुलिस का दल सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव के पास पंहुचा तो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया।
इसमें एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक ग्रामीण भी घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अपराधी कौन थे और सड़क किनारे क्या कर रहे थे, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।