Bihar : अंग्रेजों के जमाने में माय-बाप रहे DM ने हेडमास्टर को दी धमकी, भड़के IAS-IPS, डीएम को सस्पेंड करो

Bihar : एक यूजर ने लिखा कि क्या कुर्ता पजामा एक टीचर द्वारा पहना भारत में अपराध है? DM न केवल देख लेने बल्कि उसकी सैलरी कट करने की धमकी दे रहा है। इस बात को आजाद इंडिया में कैसे स्वीकार किया जा रहा।;

Update: 2022-07-12 07:52 GMT

Bihar : अंग्रेजों के जमाने में माय-बाप रहे DM ने हेडमास्टर को दी धमकी, भड़के IAS-IPS, डीएम को सस्पेंड करो

लखीसराय। अंग्रजों से देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन खुद को सबका माय-बाप समझने वाले डीएम ( DM ) का अभी तक नहीं बदले। हालांकि, ये बात हर आईएएस और आईपीएस ( IAS-IPS) पर लागू नहीं होता, लेकिन डीएम का रवैया आज भी भारत में आम लोगों के प्रति अच्छा नहीं है। इसका नायाब उदाहरण बिहार ( Bihar News ) के लखीसराय ( Lakhisarai ) के डीएम संजय कुमार सिंह ( Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh ) ने पेश किया है।

लखीसरास ( Lakhisarai News ) के डीएम को हेडमास्टर ( Headmaster ) का कुर्ता-पजामा ( Kurta-Pajama ) पहनना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने छात्रों के सामने ही हेडमास्टर से आपत्तिजनक भाषा में बात करने लगे। छात्रों और कैमरे के सामने ही डीएम, हेडमास्टर पर चिल्लाने भी लगे। उनकी सैलरी रोकने से लेकर सस्पेंड करने तक की बात कर दी। ये हालात उस समय है, जब पीएम मोदी ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए सबकी लाल बत्ती तक उतरवा दी। इसके बावजूद जब कोई डीएम आम आदमी से गुलामों जैसा बर्ताव करे तो समझ से परे हो जाता है। ऐसे डीएम पर आपको भी रोना ही आ सकता है।

IAS-IPS भड़के - डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

इस घटना के बाद से लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह ( Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh ) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तो यह मामला तूल पकड़ चुका है। डीएम साहब अपना मुंह दिखाने लायक भी नहीं रह गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फजीहत हो रही है। हालात तो यह हैं कि बिहार के IAS और IPS अधिकारी भी इस मसले पर उनके खिलाफ हो गए हैं। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने ट्वीट कर DM पर कार्रवाई की मांग की है।

लीडर कभी टीम मेंबर को नीचा नहीं दिखाता

IRTS संजय कुमार ने भी मामले पर ट्वीट कर डीएम के व्यवहार की निंदा की। उन्होंने लिखा कि यह ऑफिसर जैसा व्यवहार नहीं है। एक लीडर कभी भी पब्लिकली अपने टीम मेंबर को नीचा नहीं दिखाता है। उनके साथ गरिमा और सम्मान के साथ पेश आएं। डीएम का यह व्यवहार निंदनीय व्यवहार है। इस तरह के दुर्व्यवहार कई लोगों को अच्छा लगता है, इसलिए वे लोग अपने साथ लाइव कवरेज के लिए मीडियाकर्मियों को भी ले जाते हैं। ताकि वे लोग खुद को सख्त और समझदार दिखा सकें।

डीएम का व्यवहार असभ्यता का पर्याय - IAS संजीव गुप्ता

1985 बैच के IAS अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा कि डीएम की यह मानसिकता औपनिवेशिक है। डीएम की ओर से ऐसा असभ्य व्यवहार करना एक सिविल सर्वेंट के लिए निंदनीय और अशोभनीय है। भारतीय पहनावे (ना कि काम) के लिए एक शिक्षक की आलोचना की जा रही है। संजीव गुप्ता ने कहा कि पसीना पोछने के लिए आईआईटी कानपुर में कुछ शिक्षक और हम लोग पजामा/कुर्ता पहना करते थे और गले पर गमछा भी रखते थे। इस मामले को मैंने चीफ सेक्रेटरी तक पहुंचा दिया है।

डीएम ने क्या कहा?

बता दें कि बिहार के लखीसराय जिले के डीएम संजय कुमार सिंह ( Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh ) कन्या प्राथमिक विद्यालय बालगुदर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान स्कूल के प्रिंसिपल निर्भय कुमार सिंह के पहनावे को देख वह भड़क गए। यहां तक कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन मिला दिया। उन्होंने प्रिंसिपल के पहनावे को 'नेता टाइप' बताया। अब इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है।

बाल्गुदार प्राइमरी स्कूल का मामला यह मामला जिले के बाल्गुदार प्राइमरी स्कूल का है। जहां कुर्ता पजामा पहनने पर डीएम ने हेडमास्टर को डांटा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह शिक्षक के बजाय एक राजनेता के रूप में दिखता है। वीडियो में डीएम सवाल कर रहे हैं कि क्या आप शिक्षक की तरह दिखते हैं? आप लोगों के प्रतिनिधि यानी नेता के रूप में लगते हैं।

यूजर बोले - डीएम को सस्पेंड करो

सोशल मीडिया पर डीएम ( Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh ) के इस अशोभनीय करतूत को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर डीएम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा पर सवाल उठा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ये डीएम है या अंग्रेजों का नौकर। कुछ यूजर्स ने तो DM के खिलाफ सख्त एक्शन लेने तक की मांग कर दी है।

क्या कुर्ता-पजामा पहनना अपराध है

एक यूजर ने लिखा कि क्या कुर्ता पजामा एक टीचर द्वारा पहना भारत में अपराध है? ये DM ने केवल देख लेने बल्कि उसकी सैलरी कट करने की धमकी दे रहा है। ये तो एक इंग्लिश बाबू DM ( Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh ) बोल रहा है, इस बात को आजाद इंडिया में कैसे स्वीकार किया जा रहा।

Tags:    

Similar News