Army Helicopter Crash: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 11 के शव मिले

Bipin Rawat Helicopter Crash LIVE Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की मौत हो गई है.

Update: 2021-12-08 12:42 GMT

CDS बिपिन रावत 2015 में भी हुए थे विमान हादसे के शिकार

Bipin Rawat Helicopter Crash LIVE Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की मौत हो गई है. पुलिस सूत्रों ने क्विंट को कंफर्म किया है कि 8 दिसंबर को कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत की मधुलिका की भी मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर शामिल, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे. रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है. चौथे शख्स की तलाश जारी है.


हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे

1. जनरल बिपिन रावत

2. मधुलिका रावत

3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर

4. ले. क. हरजिंदर सिंह

5. नायक गुरसेवक सिंह

6. नायक. जितेंद्र कुमार

7. लांस नायक विवेक कुमार

8. लांंस नायक बी. साई तेजा

9. हवलदार सतपाल


न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। हेलिकॉप्टर दोपहर 12:20 बजे तब क्रैश हुआ, जब वह लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है। जो शव बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है, क्योंकि ये 85% तक जल गए हैं। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे नजर आ रहे हैं। हादसे के जो विजुअल सामने आए हैं, उनमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और उसमें आग लगी हुई है।

Tags:    

Similar News