BJP leader Anantharaju: BJP नेता अनंतराजू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये था मामला
BJP leader Anantharaju: बेंगलुरु (Bengaluru) में हीरोहल्ली वार्ड के बीजेपी नेता अनंतराजू (BJP leader Anantaraju) ने गुरुवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वह 46 साल के थे।
BJP leader Anantharaju: BJP नेता अनंतराजू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये था मामला
BJP leader Anantharaju: बेंगलुरु (Bengaluru) में हीरोहल्ली वार्ड के बीजेपी नेता अनंतराजू (BJP leader Anantaraju) ने गुरुवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वह 46 साल के थे। अनंतराजू ब्यादरहल्ली (Byadarahalli) में अपने घर में पाए पंखे से लटके पाए गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके भाई ने शिकायत में बताया कि अनंतराजू थायराइड की बीमारी से परेशान थे, जिस वजब से उन्होंने पंखे से लटक कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक अनंतराजू हीरोहल्ली बीबीएमपी वार्ड नंबर 72 के बीजेपी नेता थे। घटना की जानकारी पुलिस को शाम करीब 7.30 बजे हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घर में फंदे से लटका पाया। उन्होंने 2010 के चुनाव में भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए हेरोहल्ली वार्ड से बीबीएमपी नगरसेवक चुनाव लड़ा था।
क्या है आत्महत्या कारण?
प्रारंभिक जांच के अनुसार, पुलिस ने कहा कि अनंतराजू ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा नेता के चचेरे भाई मनोज ने पुलिस को बताया, अनंतराजू ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह थायराइड की बीमारी से परेशान थे।
जांच में जुटी पुलिस
ब्यादरहल्ली पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला अपने हाथ में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर रही है। पुलिस उनके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं।