कानपुर में नाबालिग को किडनैप करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी दरोगा और यूटयूबर को कड़ी सजा देने की उठी मांग
क्या यही कानून व्यवस्था अनुकरणीय है, जहां नागरिकों की सुरक्षा के लिए नियुक्त पुलिस अधिकारी नाबालिगों से गैंगरेप करे? आखिर महिलाएं और प्रदेशवासी सुरक्षा के लिए किस पर भरोसा करें? योगी सरकार ने पुलिस को एनकाउंटर के लिए खुली छूट दे रखी है, क्या इस छूट में गैंगरेप भी है? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए....
file photo
लखनऊ। कानपुर के सचेंडी में 14 वर्षीया नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाकपा (माले) ने घटना में शामिल दरोगा सहित दोषियों को कड़ी सजा देने और आरोपी दरोगा को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।
भाकपा (माले) के कार्यकारी राज्य सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने बृहस्पतिवार 8 जनवरी को जारी बयान में कहा कि कानपुर गैंगरेप की घटना योगी सरकार को आइना दिखाती है। मुख्यमंत्री योगी प्रदेश की कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते नहीं थकते। वे उत्तर प्रदेश की धरती पर रामराज्य और यहां की कानून व्यवस्था को दूसरे राज्यों के लिए अनुकरणीय बताते हैं।
माले नेता ने कहा कि क्या यही कानून व्यवस्था अनुकरणीय है, जहां नागरिकों की सुरक्षा के लिए नियुक्त पुलिस अधिकारी नाबालिगों से गैंगरेप करे? आखिर महिलाएं और प्रदेशवासी सुरक्षा के लिए किस पर भरोसा करें? योगी सरकार ने पुलिस को एनकाउंटर के लिए खुली छूट दे रखी है, क्या इस छूट में गैंगरेप भी है? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
कॉमरेड ईश्वरी ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग छात्रा का बीते सोमवार की रात अपहरण करने के बाद उससे एक यूट्यूबर और दरोगा ने अपनी ही गाड़ी में सामूहिक बलात्कार किया। दरोगा भीमसेन चौकी प्रभारी है और अपने इलाके में ही घटना को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह रिपोर्ट लिखाने थाने गए पीड़िता के भाई को थाने से भगा दिया गया। आरोपी दरोगा को थाने के इंस्पेक्टर ने बचाने और मामले पर लीपापोती करने की कोशिश की। युट्यूबर को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि आरोपी दरोगा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दो पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं।