बलिया से BJP विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने भी लहराया परचम, कहा रोज खाता हूँ गोबर-गोमूत्र, खाली पेट आप भी खाइए
विधायक की पोस्ट पर बलिया निवासी विपिन लिखते हैं 'मैं हाथ जोड़कर आपसे निवेदन करता हूँ की इस आपदा में गलत दुष्प्रचार ना करें और लोगों के लिए टीका और आक्सीजन का रास्ता बताएँ जो इस समय जरुरी है। अगर मेरे बातों से आप या आपके चाहने वालों को कोई तकलीफ़ हों तो माफी चाहता हूँ'...
जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तापक्ष के नेता नंबर बनाने और सुर में सुर मिलाए रखने के लिए खूब उट-पटांग बोल रहे हैं। भाजपा वैसे भी असंख्य दिग्गजों से भरी पड़ी है। छोटे माहिर भी छठा बिखेरने से नहीं चूक रहे। और चूक गए फिर नेता काहे के। वो भी सत्ता पक्ष, तो भारी बात करनी होती है फिर कुछ भी बोलो आउट ऑफ गारण्टी है।
ताजा क्रांतिकारी बयान बलिया की बैरिया विधानसभा से विधायक सुरोंद्र नाथ सिंह का आया है। उनने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा है कि 'क्षेत्र के पूज्य जनता जनार्दन से मेरा प्रार्थना है कि आप सभी लोग मेरी तरह ही सबेरे खाली पेट गोमूत्र का सेवन करें, अनेकों बीमारियां आपसे दूर हो जाएंगे। ऐसे लोग जरूर इसका सेवन करें जो लोग गौ को माता कहते हैं।'
विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के इस गोबर गौमूत्र वाले फेसबुक पोस्ट पर बलिया निवासी विपिन कुमार सिंह अपने कमेंट में लिखते हैं 'आप विधायक हैं लाखों लोगों के बीच आपके बातों का दुष्प्रचार हों रहा है और कुछ लोग आपकी बातों को मानते भी हैं। पर मैं हाथ जोड़कर आपसे निवेदन करता हूँ की इस आपदा में गलत दुष्प्रचार ना करें और लोगों के लिए टीका और आक्सीजन का रास्ता बताएँ जो इस समय जरुरी है। अगर मेरे बातों से आप या आपके चाहने वालों को कोई तकलीफ़ हों तो माफी चाहता हूँ।'
लखनऊ निवासी प्रबंधक विनय तिवारी लिॆखते हैं कि 'विधायक जी #द्वाबा के इतिहास में यह लिखा जाएगा कि जब लोगों को ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की जरूरत थी तब आप #गोमूत्र पीने का सलाह दे रहे थे।'
विधायक सुरेंद्र नाथ समय पर जनता से अपनी सोंच जाहिर करते रहते हैं। अभी बीती 30 अप्रैल शुक्रवार को ही उन्होने कोरोना प्रबंधन में बदइंतजामी को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नौकरशाही के जरिये कोविड पर नियंत्रण का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयोग असफल रहा है।
बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा था कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नौकरशाही के जरिये कोविड पर नियंत्रण का प्रयोग असफल रहा है।'
विधायक ने उत्तर प्रदेश में व्यवस्था पर कमी उठाते हुए कहा था कि भाजपा के मंत्री व विधायक कोविड का शिकार हो रहे हैं तथा उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा तक नहीं मिल पा रही है। उन्होने कहा 'व्यवस्था जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि केंद्रित होनी चाहिए न कि नौकरशाही केंद्रित लेकिन मुझे दुख है कि देश व सूबे में भाजपा की सरकार होते हुए भाजपा के मंत्री व विधायक दवा के अभाव में मर रहे हैं।'
बैरिया विधायक ने यह बात 30 अप्रैल को तब कही थी जब भारतीय जनता पार्टी के बरेली जिले के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से सदस्य केसर सिंह, लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की कोविड संक्रमण से मौत हो गई थी।
हालाकि बाद में खबर छपने के बाद उन्होने अपने एक ट्वीट में बयान से पलटनामा भी लिखा था। उन्होने पीटीआई न्यूज व लाईव हिंदुस्तान को टैग करते हुए लिखा था कि मेरा बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। @PTI_News @Live_Hindustan 'बलिया भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का आरोप, कोरोना प्रबंधन में योगी सरकार फेल।'