BJP Suspended Nupur Sharma: अरब देशों में नाराजगी के बाद पैगंबर मोहम्मद के अपमान मामले में नूपुर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से निकाला
BJP Suspended Nupur Sharma: भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था।
BJP Suspended Nupur Sharma: अरब देशों में नाराजगी के बाद पैगंबर मोहम्मद के अपमान मामले में नूपुर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से निकाला
BJP Suspended Nupur Sharma: भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था। इसके बाद शुरू हुए हंगामे के बीच बीजेपी आलाकमान ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया है। पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए भाजपा से निकाल दिया है। साथ ही मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी सस्पेंड कर दिया है।
भाजपा ने कहा कि हम सभी धर्मों और उनके पूज्यों का सम्मान करते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी कर कहा भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है।
भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
पार्टी की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी उस विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती।
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थी। जिसे लकेर बवाल मचा। मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रही है।