रामनगर में मुस्लिम समुदाय के युवाओं पर जानलेवा हमले में भाजपा कार्यकर्ता आरोपी, सामाजिक संगठनों ने लगाये गंभीर आरोप

वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता मदन जोशी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस एवं अल्पसंख्यकों को सरेआम धमकियां दे रहे हैं, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं...

Update: 2025-10-26 14:53 GMT

Ramnagar news : इसी माह 23 अक्टूबर को बैल पड़ाव एवं छोई क्षेत्र में गौमांस के शक में वाहन चालक नासिर व अन्य को जान से मारने का प्रयास किया गया, जिसमें हमलावर कथित रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं। इसी मसले में आरोपियों को गिरफ्तार करने व रामनगर व उत्तराखंड का सामाजिक सद्भाव कायम करने को लेकर सामाजिक राजनीतिक संगठनों की बैठक नागा बाबा मंदिर रोड पर हुई।

बैठक में वक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय न्याय संहिता में स्पष्ट प्रावधान है कि 7 वर्ष से अधिक सजा के मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी, परंतु रामनगर पुलिस भाजपा सरकार के दबाव में आकर कानून का अनुपालन नहीं कर रही है और मॉब लांचिंग का प्रयास के अपराधी खुले घूम रहे हैं।

Full View

वक्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता मदन जोशी सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस एवं अल्पसंख्यकों को सरेआम धमकियां दे रहे हैं, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। अप्रैल 2023 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को दिशा निर्देश दिए थे कि जो भी लोग हेट स्पीच करेंगे उनके ऊपर पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी परंतु रामनगर पुलिस मूकदर्शक बन हुई है।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सभी आरोपियों की 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी करने की मांग की है तथा गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर धरना-प्रदर्शन व आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इसी को लेकर कल रामनगर उप जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा।

बैठक में समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, गिरीश चंद्र, जिशान कुरेशी, आदिल खान, चांद खान, जावेद खान, शोएब कुरेशी, शोएब रजा, मोहम्मद नबी अंसारी आदि शामिल रहे।

गौरतलब है कि छोई के पास रामनगर निवासी मदन जोशी, राजू रावत, सागर मनराल, पंकज, करन और 20 से 30 अज्ञात लोगों ने मांस वाले पिकअप को प्रतिबंधित मांस बताकर जबरन रोका। इस मामले में गुलरघट्टी निवासी नूरजहां पत्नी नासिर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके पति को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पति को बमुश्किल बचाया। 

Tags:    

Similar News