प्रीति जिंटा बनी जुडवां बच्चों की मां, इससे पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां उठ चुकी हैं सरोगेसी का लाभ
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चे जय और जिया का माता और पिता बन गए हैं। मैंने अपने बच्चों को नाम जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ रखा है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडएनफ सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चे जय और जिया का माता और पिता बन गए हैं। दोनों ने नए मेहमान का अपने घर में दिल खोलकर स्वागत किया। दंपति को एक लड़का और एक लड़की का आशीर्वाद मिला है और उन्होंने उनका नाम जय और जिया रखा है। मैंने अपने बच्चों को नाम जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ रखा है। 46 साल की उम्र में प्रीति जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। इंस्टाग्राम पर खुशखबरी साझा कर सबका धन्यवाद किया है।
आज मैं,बहुत उत्साहित हूं
इंस्टाग्राम पर प्रीति और गुडएनफ को इसकी बधाई देते हुए लिखा है — बधाई हो, मैं यानि प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ आप सभी से अविश्वसनीय खबर साझा करना चाहती हूं। इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार को सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों जय और जिया के जन्म की घोषणा की। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ एक खुश तस्वीर साझा की और लिखा - "सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ अपनी अद्भुत खबर साझा करना चाहती हूं। जीन और मैं बहुत खुश हैं। हमारे दिल आज बहुत आभार और प्यार से भर गया है। हम अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का अपने परिवार में स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे किराएदार को दिल से धन्यवाद। आभार प्यार और रोशनी का - जीन, प्रीति, जय और जिया।
इस बार प्रीति ने रोमांटिक नहीं, चौंकाने वाली खबर दी
यहां पर आपको बतादें कि प्रीति जिंटा अक्सर अपने पति के लिए रोमांटिक संदेश साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेती हैं। अपने हसबैंड को वह 'पति परमेश्वर' के रूप में संबोधित करती हैं। भारतीय परंपरा में महिलाएं अपने पति परमेश्वर ही मानती आई हैं। संभवत: प्रीति उसी को फॉलो करती हैं। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "मेरे जीवन में आपके साथ प्यार को एक नया अर्थ मिलता है। हैप्पी वेलेंटाइन डे माय डार्लिंग ... आई लव यू #हैप्पी वैलेंटाइन्सडे #पतिपरमेश्वर।
2016 में हुई थी प्रीति की जीन से शादी
प्रीति ने 2016 में जीन से शादी की थी। यह जोड़ी 2011 से डेटिंग कर रही थी। उन्होंने 29 फरवरी, 2016 को शादी के बंधन में बंध गए और फिर लॉस एंजिल्स चले गए। शादी लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में हुई। कथित तौर पर गुडएनफ अमेरिका स्थित हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी एनलाइन एनर्जी में वित्त के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।
शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में मारी थी धमाकेदार एंट्री
1998 में शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के साथ मणिरत्नम की फिल्म दिल से के साथ बॉलीवुड में अपनी डेब्यू करने वाली प्रीति ने एक सहायक अभिनेत्री के रूप में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने शानदार अभिनय कौशल के साथ एक छाप छोड़ी। 1996 में उन्होंने एक चॉकलेट विज्ञापन के साथ टीवी पर शुरुआत की। अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था जो 2018 में रिलीज हुई थी।
सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता
इंस्टाग्राम पर प्रीति का पोस्ट के सामने आते ही एक्ट्रेस को बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। पोस्ट पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनके फैंस दिल खोलकर उन्हें प्यार और बधाई दे रहे हैं।
इससे पहले ये एक्टर-एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए बन चुके हैं माता-पिता
प्रीति के पहले एकता कपूर, तुषार कपूर, करण जौहर, शिल्पा शेट्टी जैसे कई सेलेब्स सरोगेसी का सहारा लेकर माता पिता बन चुके हैं।