Khagadiya Bomb Blast: बिहार के ख़गड़िया में हुए कई बम ब्लास्ट, 12 लोग घायल, जानें कैसे हुआ धमाका
Khagadiya Bomb Blast: ख़गड़िया में बख़री बस स्टॉप के पास कूड़ा बीनने के दौरान हुआ बम धमाका, डीएम के मुताबिक़ रेलवे ट्रैक के पास कुछ और बम धमाकों के निशान मिले. कई बच्चों समेत 12 लोग घायल, 2 की हालत गम्भीर. बम निरोधक दस्ता मौक़े पर जाँच कर रहा.
Khagadiya Bomb Blast: बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में बखरी बस पड़ाव के निकट गुरुवार को बम विस्फोट में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि नगर सुरक्षा तटबंध बखरी बस पड़ाव के निकट कचरा चुनने के दौरान आज शाम कूड़े के ढेर में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें दो युवक की स्थिति गंभीर है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में भेजा।
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच स्थानीय लोगों का कहना कि कूड़ा चुनने के दौरान एक-एक कर चार धमाके हुए जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।