महाराष्ट्र के रायगढ में बिल्डिंग ध्वस्त, दो की मौत, 18 के फंसे होने की आशंका
सोमवार की शाम महाराष्ट्र के रायगढ जिले में एक बिल्डिंग ध्वस्त हो गई, जिसमें 70 लोग फंस गए थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग अब भी फंसे हैं...
जनज्वार। महाराष्ट्र के रायगढ जिले में एक इमारत ढह गई जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 18 के फंसे होने की आशंका है। यह घटना सोमवार शाम की है। इसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
Maharashtra: Search and rescue operation continues at the spot where a building collapsed in Kajalpura area of Raigad district last evening. As per Raigad District Collector Nidhi Chaudhari, two deaths reported so far, 18 still feared trapped. (Latest visuals) pic.twitter.com/nEgfpVFtJ3
— ANI (@ANI) August 25, 2020
रायगढ की कलेक्टरनिधि चौधरी ने कहा कि मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग कजालपुरा इलाके में ध्वस्त हुई है।
बिल्डिंग काफी बड़ी थी, जिसमें 70 लोगों के फंसे थे। अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन 18 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की दो टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
Maharashtra: Search & rescue operation by National Disaster Response Force (NDRF) underway at the spot where a building collapsed in Kajalpura area of Raigad district y'day. (Image source: NDRF)
— ANI (@ANI) August 25, 2020
As per Raigad District Collector, 2 deaths reported so far, 18 still feared trapped. pic.twitter.com/lYEc0DnhDW
केबल के सहारे कैमरे को मलबे के अंदर डाल कर यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है लोगों कहां, कैसे फंसे हैं।
सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री एकनाथ शिंदे और अदिति तटकरे पहुंचे हैं।