महाराष्ट्र के रायगढ में बिल्डिंग ध्वस्त, दो की मौत, 18 के फंसे होने की आशंका

सोमवार की शाम महाराष्ट्र के रायगढ जिले में एक बिल्डिंग ध्वस्त हो गई, जिसमें 70 लोग फंस गए थे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग अब भी फंसे हैं...

Update: 2020-08-25 04:30 GMT

जनज्वार। महाराष्ट्र के रायगढ जिले में एक इमारत ढह गई जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 18 के फंसे होने की आशंका है। यह घटना सोमवार शाम की है। इसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

रायगढ की कलेक्टरनिधि चौधरी ने कहा कि मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग कजालपुरा इलाके में ध्वस्त हुई है।

बिल्डिंग काफी बड़ी थी, जिसमें 70 लोगों के फंसे थे। अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन 18 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की दो टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

केबल के सहारे कैमरे को मलबे के अंदर डाल कर यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है लोगों कहां, कैसे फंसे हैं।

सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री एकनाथ शिंदे और अदिति तटकरे पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News