ChandraShekhar Guruji Murder : कर्नाटक में वास्तुकार चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ChandraShekhar Guruji Murder : कर्नाटक (Karnataka) के हुबली के एक होटल में 'सरल वास्तु' के नाम से चर्चित चंद्रशेखर अगड़ी उर्फ चंद्रशेखर गुरुजी (ChandraShekhar Guruji Murder) की आज चाकू मारकर हत्या कर दी गई...;

Update: 2022-07-05 13:22 GMT
ChandraShekhar Guruji Murder : कर्नाटक में वास्तुकार चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ChandraShekhar Guruji Murder : कर्नाटक में वास्तुकार चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

  • whatsapp icon

ChandraShekhar Guruji Murder : कर्नाटक (Karnataka) के हुबली के एक होटल में 'सरल वास्तु' के नाम से चर्चित चंद्रशेखर अगड़ी उर्फ चंद्रशेखर गुरुजी (ChandraShekhar Guruji Murder) की आज मंगलवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बता दें की चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या (ChandraShekhar Guruji Murder) की ये घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को बार- बार चाकू मारते हुए देखा गया है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलते ही हुबली के पुलिस आयुक्त लघु राम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आशंका जताई है कि चंद्रशेखर गुरुजी हुबली के प्रेसिडेंट होटल में कारोबार के सिलसिले में किसी से मुलाकात करने आए थे। हत्या की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

होटल की लॉबी एरिया में बुलाकर की हत्या

बता दें कि हुगली के पुलिस आयुक्त लघु राम ने बताया कि कुछ लोगों ने गुरु जी को होटल की लॉबी एरिया में बुलाया, जहां वह ठहरे हुए थे। इस दौरान उनमें से एक शख्स ने उनका अभिवादन किया और फिर उन्हें चाकू घोंप दिया। चाकू से कई वार से चन्द्रशेखर गुरुजी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके पार्थिव शरीर को केआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News