Godi Media News: चैनल बदला, सैलरी पैकेज बदला लेकिन चित्रा त्रिपाठी की मोदी भक्ति में कोई कमी नहीं आई

Godi Media News: आज तक से एबीपी न्यूज पहुँची एंकर चित्रा त्रिपाठी अपनी मोदी भक्ति को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में सुरखियां बना हुआ है। अपने इस ट्वीट में चित्रा ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की शान में कसीदे गढ़े हैं। हो सकता है, इस ट्वीट से मोदी की मंडली के अंधभक्त तो प्रसन्न हो जाएं, लेकिन..

Update: 2022-10-22 12:25 GMT

Godi Media News: चैनल बदला, सैलरी पैकेज बदला लेकिन चित्रा त्रिपाठी की मोदी भक्ति में कोई कमी नहीं आई

Godi Media News: आज तक (Aj Tak) से एबीपी न्यूज (ABP News) पहुँची एंकर चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) अपनी मोदी भक्ति को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में सुरखियां बना हुआ है। अपने इस ट्वीट में चित्रा ने चीन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की शान में कसीदे गढ़े हैं। हो सकता है, इस ट्वीट से मोदी की मंडली के अंधभक्त तो प्रसन्न हो जाएं, लेकिन लोग चित्रा को अपनी-अपनी तरह से जवाब दे रहे हैं। 

पत्रकार नयन शर्मा कौशिक ने चित्रा का ट्वीट शेयर कर लिखा है, 'बॉर्डर पर नरेंद्र 'बाहुबली' चीन में भयानक खलबली" बॉर्डर इलाके में पीएम, चीन का निकलेगा दम? चीनी अगर ये पढ़ लें तो हँसते-हँसते मर जाएं..चैनल बदल लिया है! सैलरी पैकेज बदल गया है! न्यूज़ डिलीवरी का TIME व प्रोग्राम बदल गया है। लेकिन 10KG मेकअप के जरिए बूढ़ी से जवान दिखने की कोशिशें करनेवाली Godi Media की अधेड़ उम्र की एंकरा की भक्ति में कोई बदलाव नहीं आया है।'

Full View

जुल्फीकार अली नाम के यूजर ने चित्रा को रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'कुछ भी कहो। दाद तो देने होंगे, जिन्होंने एयसा हेडलाइन बनाते हैं। मतलब, दुनिया का सबसे बेशर्म आदमी ही होगा। हेडलाइन के विपरित परिस्थितियां? ना कोई घुसा था, ना कोई घुसा है, और ना हमारे कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है। अरुणाचल में गांव बसाना। गलवान घाटी पर हमारे जमीन पर कब्जा।'

डॉ. प्रियंका सिंह ने लिखा, 'कितना चाटुकारिता करती हो? साहब, भक्तों से चीन की झालरों का बहिष्कार करने के अलावा..चीन पर कुछ भी बोलने से बचते क्यों हैं?' निम्मो ताई नाम की यूजर ने लिखा, 'चैनल बदल लिया लेकिन चाटुकारिता की आदत नहीं गई, चित्रा त्रिपाठी।'

जीतेन चौहान नाम के यूजर ने रिप्लाई किया है कि, 'अपने ही देश में, अपने ही देशवासियों के बीच जान को खतरा बताकर, जिंदा लौट आया" की नौटंकी करने वाले को बाहुबली बताने वाले दलाल पत्रकार को दिवाली पर भारी भरकम बोनस मिले। यही उम्मीद है!'

सैम नाम के यूजर ने लिखा है, 'चीन मे भयानक खलबली है। फेकू जी अब बॉर्डर से जादू मारेंगे, चीन तबाह व बर्बाद हो जायेगा। चीनी नागरिक चीन छोड़ के भाग गए है, और फेकू जी अब वहा दलाल मीडिया का देश बनाएंगे। सुपर्ब दलाल लगती हो।'

मुन्ना नाम के यूजर लिखते हैं, 'हमारे मोदी जी ने अगर 56 इंच का दिखा दिया होता तो जरूर खलबली आ जाती चीन में कुछ लोग बोलेंगे की यह सब फालतू है मगर उनको कहा पता है मोदी जी के बारे में मोदी जी हमारे विश्वगुरु है.. विश्व में उनका नाम का डंका बजता है.. सब लोग डरते हैं उनसे.. जैसे कि मीडिया..!'

Tags:    

Similar News