Chhapra Hooch Tragedy: बिहार के मंत्री समीर महासेठ का बेतुका बयान, कहा- 'पीना है तो इम्यूनिटी मजबूत करो
Chhapra Hooch Tragedy: बिहार के छपरा में बुधवार को जहरीली शराब (Poisonous liquor) से 20 से ज्यादा लोगों की मौत (27 people died due to poisonous liquor) हो गई।
Chhapra Hooch Tragedy: बिहार के छपरा में बुधवार को जहरीली शराब (Poisonous liquor) से 20 से ज्यादा लोगों की मौत (27 people died due to poisonous liquor) हो गई। इन आकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इस चुप्पी साध रखी है। इसी बीच अब इस मामले में उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Sameer Mahaseth) का बेतुका बयान सामने आया है। उन्होंने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि खेलकूद के जरिए अपनी पावर बढ़ाओ और इसे बर्दाश्त करो।
दरअसल, एक खेल कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार (Bihar Government) के मंत्री समीर महासेठ से जब जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'खेलकूद से ताकत बढ़ाओ जहरीली शराब बर्दाश्त कर लेंगे। यही नहीं उन्होंने आगे कहा 'बिहार में मिलने वाली शराब जहर है और अगर आप इस जहरीली शराब को पीने और मरने से बचना चाहते हैं तो अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं।
साथ ही उन्होंने नसीहत देते हुए यह भी कहा कि एक नंबर की शराब बिहार में नहीं आ रही है। शराब नहीं ज़हर आ रहा है, कृपया लोग न पियें। अगर लोग जहर पीकर मर रहे हैं तो गलत कर रहे हैं। बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ (Industries Minister Sameer Mahaseth) के इस बयान को बेहद हास्यास्पद बताया जा रहा है। इस बयान से साफ हो रहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के मामले में सरकार कहीं न कहीं बैकफुट पर है। यही वजह है कि सरकार मान रही है कि बिहार में शराब आ रही है और यह जहर है जिससे लोग मर रहे हैं। बता दें कि बिहार में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी की मौत की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।