Chief Justice Of India : जस्टिस यूयू ललित ने 49वें मुख्य न्यायधीश के तौर पर संभाला पद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Chief Justice Of India : भारत देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice Of india) के रूप में जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) ने आज शपथ ले ली है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने जस्टिस यूयू ललित को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई...
Chief Justice Of India : भारत देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice Of india) के रूप में जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) ने आज शपथ ले ली है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने जस्टिस यूयू ललित को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। यह शपथ कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जस्टिस ललित भारत के 49वें चीफ जस्टिस हें।
मुख्य न्यायधीश के तौर पर यूयू ललित के सामने चुनौतियां
बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश सीजेआई एनवी रमण के विदाई समारोह में उन्होंने तीन मुख्य सुधारों के बारे में बात की। जस्टिस यूयू ललित ने कहा है कि 'मेरा प्रयास रहेगा मामलों को सूचीबद्ध करने में पारदर्शिता हो। ऐसी व्यवस्था बना सकूं, जिसमें जरूरी मामले संबंधित पीठों के सामने स्वतंत्रता पूर्वक उठाए जा सकें। इसके अलावा कम से कम एक संविधान पीठ की बना सकूं,जो सालभर काम करती रहे।'
न्याय प्रक्रिया से जुडी है यूयू ललित के परिवार की चार पीढ़ियां
भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस यूयू ललित पर भले ही न्यायाधीशों की नियुक्ति से लेकर महत्वपूर्ण संवैधानिक प्रश्नों जैसी चुनौतियां हों, लेकिन उनकी न्यायिक विरासत का अनुभव भी उनके पास होगा। बात दें कि यूयू ललित का परिवार चार पीढ़ियों से न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। जस्टिस ललित के दादा रंगनाथ ललित आजादी से पहले सोलापुर में एक वकील थे। जस्टिस यूयू ललित के 90 वर्षीय पिता उमेश रंगनाथ ललित भी एक पेशेवर वकील रह चुके हैं। बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। इसके अलावा जस्टिस ललित के दो बेटे हर्षद और श्रेयश, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। हालांकि, बाद में श्रेयश ललित ने भी कानून की ओर रुख किया। उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं।
जस्टिस यूयू ललित का मुंबई से दिल्ली तक का सफर
बात दें कि भारत के नए चीफ जस्टिस बने जस्टिस यूयू ललित ने मुंबई से दिल्ली तक का एक लंबा सफर तय किया है। यूयू ललित दिल्ली में मयूर विहार के फ्लैट में रहते थे। दिल्ली में अपनी अलग शैली से वकालत के क्षेत्र में पहचान बनाते हुए उन्होंने शीर्ष क्रिमिनल लायर के रूप में पहचान बनाई। कई मुकदमों की सुनवाई के दौरान उनकी दलीलों और मृदु भाषी व्यक्तित्व से लोग कायल हो गए।