Congress vs BJP : BJP के आरोपों का जवाब देते हुए ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'साहेब के लिए अंगूर खट्टे है'

Congress vs BJP : कांग्रेस ने ट्वीट करते लिखा है कि पीएम और भाजपा के नेताओं से हमारा अनुरोध यह है कि पंजाब में आपका भी उतना हक है जितना हमारा है, परंतु जब भीड़ ना जुटा पाए रैली में तो बहाना बनाकर वहां की कांग्रेस की सरकार पर दोष मत मढ़िये|

Update: 2022-01-06 06:07 GMT

 सपा ने पीएम मोदी पर कसा तंज

Congress vs BJP : पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सिक्योरिटी में कथित तौर पर चूक का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहने को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा पंजाब सरकार पर व्यवस्था में चूक का लगातार आरोप लगा रही है। इन आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस सरकार भी अब भाजपा पर हमलावर है। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस की ओर से ट्वीट करते हुए उनका एक वीडियो साझा किया गया है।

ट्वीट कर दिया जवाब

कांग्रेस के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने ट्वीट करते लिखा है कि 'पीएम और भाजपा के नेताओं से हमारा अनुरोध यह है कि पंजाब में आपका भी उतना हक है जितना हमारा है, परंतु जब भीड़ ना जुटा पाए रैली में तो बहाना बनाकर वहां की कांग्रेस की सरकार पर दोष मत मढ़िये|'

कांग्रेस की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें रणदीप सुरजेवाला भाजपा पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि भीड़ ना जुटाने के कारण भाजपा बहाना बना रही है। साथ ही उन्होंने इस स्थिति की तुलना खट्टे अंगूर से कर दी है।

वीडियो जारी कर लगाया आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'जब प्रधानमंत्री मोदी जी का काफिला सड़क से गुजरना था तब कुछ प्रदर्शनकारी किसान वहां आ गए। जिसके लिए प्रधानमंत्री जी को 15 मिनट रुकना पड़ा। आप मुझे बताइए क्या उन किसानों को पुलिस द्वारा गोली मार देनी चाहिए थी। या उनकी खोपड़ियां उड़ा देनी चाहिए थी या फिर उन किसानों को वहां से हटाने का प्रयास करना चाहिए था।' रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'जहां प्रधानमंत्री मोदी रैली करने आए थे वहां पर जनता नहीं जुटा पाए थे। वहां कोई भीड़ नहीं थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस चले गए।'

पंजाब में बराबर का है हक

वीडियो में आगे रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि 'पंजाब में जितना हक हमारा है उतना आपका भी है। आइए रैली करिए, परंतु यदि भीड़ न जुटा पाए तो बहाना बनाकर वहां की कांग्रेस की सरकार पर दोष मत मढ़िए। यह अनुचित है, प्रजातंत्र में सही नहीं है और इस रैली का इस्तेमाल यूपी के हारे हुए चुनाव में करने का कोशिश मत करना। प्रधानमंत्री सबके हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा हम सब के लिए महत्वपूर्ण है। हमने दो-दो प्रधानमंत्री इस देश के लिए कुर्बान किए हैं, श्रीमती इंदिरा गांधी और श्री राजीव गांधी| हमें मालूम है कि सुरक्षा क्या होती है। हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि उनके लिए देश सबसे बड़ा है। प्रधानमंत्री का पद इतना बड़ा है कि इसके सामने राजनीति आ ही नहीं सकती।'

यूपी कांग्रेस ने बोला हमला

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने #साहेब के लिए अंगूर खट्टे है, का प्रयोग करते हुए ट्वीट किया कि 'कुर्सियां लगाई 70,000 और 700 भी भीड़ नहीं जुटा पाए। इसलिए दोष सुरक्षा की खामी पर लगाए। देश जानता है सच्चाई, क्यों बीच रास्ते में हुई विदाई।

भाजपा सरकार के आरोपों की तुलना खट्टे अंगूर से करते हुए ट्विटर पर 'साहेब के लिए अंगूर खट्टे हैं' ट्रेंड कर रहा है|

Tags:    

Similar News