Congress vs BJP : राहुल गांधी के विदेश दौरे पर उठे सवाल तो Congress ने BJP को दी सीख, कहा झूठी अफवाह ना फैलाएं
Congress vs BJP : रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी एक छोटे निजी दौरे पर गए है| बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और उनके मीडिया मित्रों को बेवजह अफवाह नहीं फैलानी चाहिए...
Congress vs BJP : कांग्रेस नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर अक्सर विरोधी तंज कसते रहते हैं। ऐसे कई अवसरों पर देखा गया है कि देश में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के दौरान भी राहुल गांधी मौजूद नहीं होते हैं। मीडिया में खबर है कि नए साल के आगमन से पहले ही कांग्रेस नेता एक बार फिर से अपने वैकेशन पर निकल गए हैं। राहुल गांधी के विदेश जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग टिप्पणी सामने आ रही है। कई लोगों को कहना है कि राहुल गांधी का इस वक्त वेकेशन पर जाना उनकी समझ से परे है जबकि कुछ महीनों बाद ही देश के 5 राज्यों में चुनाव होने जा रहा है| ऐसे में यह समय उनके लिए महत्वपूर्ण होना चाहिए था। वहीं दूसरी तरफ इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को सीख दे डाली है और राहुल गांधी के विदेश दौरे का कारण भी बताया है।
रणदीप सुरजेवाला ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया है| रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि राहुल गांधी एक छोटे निजी दौरे पर गए हैं| आगे रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और उनके मीडिया मित्रों को बेवजह अफवाह नहीं फैलानी चाहिए।
बता दें कि सोशल मीडिया पर जब राहुल गांधी के विदेशी दौरे को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, तब अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी सच्चाई बताते हुए अपने बयान में कहा कि राहुल गांधी संक्षिप्त निजी विदेश यात्रा पर गए हैं। भाजपा और मीडिया के दोस्तों को अनावश्यक नहीं फैलानी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी को 3 जनवरी को पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना है| जिसके लिए राहुल गांधी संभव है कि उससे पहले ही विदेशी दौरे से लौट आएंगे।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा था निशाना
बता दें कि देश में आगामी विधानसभा चुनाव पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले है| ऐसे में इन सभी जगहों पर विधानसभा चुनाव की घोषणा जनवरी के बीच में होने की संभावना जताई जा रही है| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी ने अपनी यात्रा से एक दिन पहले ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा था| राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि इस वर्ष भारत-चीन का व्यापार 100 बिलियन के मार्क को क्रास कर गया है और चीन सीमा पर हमें आंख दिखा रहा है|
भाजपा जुमलों की सरकार
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे ट्वीट में लिखा कि जुमलों की सरकार है, झूठ दिखावा अपार है, देश को अब झोला उठाने का इंतजार है| बता दें कि पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत और चीन के रिकार्ड 100 बिलियन व्यापारिक साझेदारी की आलोचना करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे|