Corona Cases in India : देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 38 लोगों ने गवाई जान

Corona Cases in India: कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल रहे हैं। बीते 24 घंटो में कोरोना के लगभग 13 हजार मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामलों में आज भी उछाल देखने को मिला है।

Update: 2022-06-23 14:06 GMT

Corona Cases in India: कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल रहे हैं। बीते 24 घंटो में कोरोना के लगभग 13 हजार मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामलों में आज भी उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 38 लोगों ने अपनी जान भी गवाई हैं। बता दें कि फिलहाल भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज मौजूद हैं।

भारत के 5 राज्यों में कोरोना की स्थिति चिंताजनक

भारत में फिलहाल पांच राज्यों में कोरोना के मामलो की स्थिति काफी चिंताजनक है, जिसमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं। 74.07 फीसदी नए मामले इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं। केवल केरल ऐसा राज्य है, जहां से कुल 31.73 फीसदी नए केस सामने आए हैं।

24 घंटो में 10,972 मरीज कोविड की बीमारी से हुए ठीक

फिलहाल पुरे देश में कोरोना के 83,990 एक्टिव मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटो में 2,303 एक्टिव मामले बढ़ गए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.6 फीसदी है | बता दें कि पिछले 24 घंटो में 10,972 मरीज कोविड की बीमारी से ठीक हुए है।

24 घंटे में कोविड के 3 लाख से ज्यादा हुए कोरोना टेस्ट

बता दें कि बीते 24 घंटे में 14 लाख से ज्यादा कोविड के टीके लगाए गए हैं। कोविड वैक्सीन की बात करें तो अब तक पुरे देश में कोविड की 196 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटो में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं।

कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 20% तक पहुंचा

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार (22 जून) को कोरोना के 928 नए मामले सामने आए थे। यहां सक्रिय मामले 5,054 हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,260 मामले सामने आए हैं। यहां अब सक्रिय मामले 24,639 हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटो में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 20% तक पहुंच गया है। मुंबई में कोरोना के 1648 नए मामले सामने आए हैं। जो एक बहुत ही चिंताजनक बात है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 96 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News