Covid Vaccine News : खरीदार नहीं मिले तो बर्बाद हो जाएगी करोड़ों की कोरोनारोधी वैक्सीन, एक्सपायर होने का खतरा मंडराया

Covid Vaccine News : मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक भारत बायोटेक जैसी कंपनियां अपना स्टॉक बेचने के लिए पिछले कुछ महीनों से निजी अस्पतालों पर फोकस कर रही है। कंपनी एक्सपायर हो चुकी खुराकों की जगह दूसरी खुराक दे रही हैं और उन्हें स्टॉक खपाने में मदद कर रही हैं...

Update: 2022-06-14 06:34 GMT

Corona Vaccine Expiry News : खरीदार नहीं मिले तो बर्बाद हो जाएगी करोड़ों की कोरोनारोधी वैक्सीन, एक्सपायर होने का खतरा मंडराया

Covid Vaccine News : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी (Covid Pandemic) को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। कुछ शहरों में संक्रमण के मामले (Covid Vaccine News) बढ़ने लगे हैं, जिनमे देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई भी शामिल है। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि कोरोना वायरस से जंग अभी तक खत्म नहीं हुई है। कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या एक महीने पहले की तुलना में दोगुनी से भी अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अचानक बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर से लोगों के बीच डर का माहौल बनने लगा है।

राहत की बात है कि देश में एक बड़ी आबादी वैक्सीन (Covid Vaccine News) की दोनों डोज ले चुके हैं। बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान भी अबतक जारी है। लोगों को बूस्टर खुराक देने की भी बात चल रही है, और कुछ लोगो को दी भी जा रही है। हालांकि इसी बीच कोरोनारोधी टीकों के इस्तेमाल की मियाद कम होने और मांग घटने के कारण वैक्सीन की करोड़ों खुराक अगले तीन से चार महीनों में एक्सपायर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर ये वैक्सीन एक्सपायर हुईं तो तय है कि ये बेकार हो जाएंगी। वैक्सीन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार कोरोना के टीका का ज्यादा वक्त तक कारगर रहने के प्रमाण मिल रहे हैं। इसलिए वे समय-समय पर इस्तेमाल की मियाद बढ़वाने की कोशिश कर रहे हैं।

कंपनियां अस्पतालों से बातकर वैक्सीन खपाने की जुगत में जुटी

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक भारत बायोटेक जैसी कंपनियां अपना स्टॉक (Covid Vaccine News) बेचने के लिए पिछले कुछ महीनों से निजी अस्पतालों पर फोकस कर रही है। कंपनी एक्सपायर हो चुकी खुराकों की जगह दूसरी खुराक दे रही हैं और उन्हें स्टॉक खपाने में मदद कर रही हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कोवॉक्सिन की कितनी खुराक कितने समय में एक्सपायर होने वाली हैं

सूत्रों के अनुसार, पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास कोविशील्ड की करीब 20 करोड़ खुराक (Covid Vaccine News) हैं, जिन्हें दिसंबर में बनाया गया था और जो सितंबर में एक्सपायर हो जाएंगी। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर कंपनी इन खुराकों को खपाने की योजना में सफल नहीं रही तो इन्हें नष्ट करना ही एक मात्र विकल्प बचेगा। हालांकि अभी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन पिछले महीने दावोस में विश्व आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने संकेत दिया था कि एक्सपायर होने से कंपनी की कम से कम 20 करोड़ खुराक बर्बाद हो जाएंगी। कंपनी को इन्हें नष्ट करना होगा, क्योंकि उनकी मियाद इस साल अगस्त-सितंबर में खत्म होने जा रही है। आपको बता दें कि को वैक्सीन की मियाद 12 महीने की होती है। जबकि कोविशील्ड नौ महीने में एक्सपायर हो जाती है। भारत में टीकाकरण में करीब 80 फीसदी खुराक कोविशील्ड की लगी हैं।

राज्य और कंपनियों के पास पड़े हैं करोड़ों के खुराक

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की ओर से सीरम ने इतनी खुराकों  (Covid Vaccine News) को खत्म करने का सोचने से पहले इन्हें फ्री में उपलब्ध करवाने या इन्हें राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल करने के लिए मंत्रालय से कोई भी संपर्क नहीं किया। सीरम ने दिसंबर से उत्पादन रोक दिया था, क्योंकि 25 करोड़ खुराकों का स्टॉक पहले ही तैयार हो गया था। इनके पास बल्क में भी करीब 20 से 25 करोड़ खुराक हैं। इसके बाद कंपनी ने निर्यात, अंतरराष्ट्रीय करारों और भारत में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र को आपूर्ति के करारों के जरिए अपना कुछ स्टॉक बेचा है।

कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना कि कंपनी के पास पुणे में अब भी एस्ट्राजेनेका के टीके और कोविशील्ड की 20 करोड़ तैयार खुराक हैं। इसके अलावा राज्यों के पास भी बड़ी मात्रा में खुराक हैं, जिनमें से कई एक्सपायर होने के कगार पर हैं। हालांकि राज्यों का केंद्र सरकार और कंपनी को तर्क दिया है कि वे इस स्टॉक को इस्तेमाल करेंगे, क्योंकि बूस्टर डोज के कारण टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है।

पिछले साल एक्सपायर होने के कारण 24.10 करोड़ के टीके हुए थे बर्बाद

वैश्विक स्वास्थ्य विश्लेषण कंपनी एयर फिनिटी के अनुमानों के मुताबिक पिछले साल जी-7 देशों में कोविड-19 टीके की करीब 24.1 करोड़ खुराक (Covid Vaccine News) मियाद खत्म होने की वजह से खराब हो गई थीं। एयरफिनिटी ने पिछले साल सितंबर में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जल्द टीकों का वितरण नहीं किया गया, तो 2021 के आखिर तक जी-7 को 24.1 करोड़ खुराक नष्ट करनी पड़ सकती हैं। इस साल अकेले भारत में ही 20 करोड़ से अधिक खुराक खराब होने के आसार हैं क्योंकि उनकी अवधि सितंबर में समाप्त हो जाएगी। अगर कोविड-19 टीकों की मांग कम होती है और टीकों का वितरण तेजी से नहीं किया जाता है, तो कोविड-19 टीकों की कम मियाद विनिर्माताओं के लिए चुनौती रहेगी। पिछले साल मई में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि किसी टीके की अवधि खत्म होने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News