मुख्तार अंसारी के जेल में बंद विधायक बेटे अब्बास के साथ बंद ताले के अंदर बहू निखत रोज बिताती थी 3-4 घंटे, छापे के बाद सुपरिटेंडेंट और जेलर समेत 7 सस्पेंड

Abbas Ansari : अब्बास को डीएम-एसपी के छापे से कुछ देर पहले जेलकर्मियों ने कमरे से बाहर निकाल दिया था और निखत कमरे में थी, सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉड्रिंग केस में 18 नवंबर 2022 से चित्रकूट जेल में बंद हैं, फिलहाल वह मऊ सीट से विधायक हैं....

Update: 2023-02-11 13:48 GMT

Abbas Ansari : माफिया और 5 बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर योगी पुलिस का शिकंजा एक बार फिर ज्यादा कड़ा हो गया है। यह बात सामने आयी थी कि चित्रकूट जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास से मिलने रोज बहू निखत जाती थी और बंद ताले के अंदर 3-4 घंटे बिताती थी। शिकायत के बाद जब यहां छापा पड़ा तो ताला लगे एक बंद कमरे से निखत को बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक एक खुफिया सूचना पर DM-SP ने जेल में छापा मारा तो मुख्तार अंंसारी की बहू निखत को पकड़ा है। जिस कमरे में निखत बरामद हुयी, उसके बाहर से ताला लटका हुआ था। DM-SP ने जब ताला खुलवाया तो अंदर निखत थी। डीएम और एसपी के पास शिकायत पहुंची थी कि निखत हर दिन अवैध तरीके से जेल में अब्बास से 3-4 घंटे मुलाकात करती थी, जिसके बाद पुलिस ने निखत को गिरफ्तार किया।

निखत की गिरफ्तारी के बाद आरोपी जेलर संतोष कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और 5 जेल वार्डन को डीएम-एसपी ने तत्काल सस्पेंड कर दिया। जेल सुपरिटेंडेंट अशोक सागर को सस्पेंड करने की सिफारिश मोदी सरकार से की गयी है। फिलहाल उन्नाव के जेलर राजीव कुमार को चित्रकूट जेल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

मीडिया केा दिये बयान में चित्रकूट DM अभिषेक आनंद का कहना है, 'शुक्रवार 10 फरवरी को हमें सूचना मिली थी कि जेल में बंद संवेदनशील कैदी अवैध तरीके से मुलाकात कर रहे हैं। इस सूचना के बाद जब SP के साथ जेल में छापा मारा गया, तो वहां अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिला। अब्बास के नहीं मिलने पर जेल परिसर के कमरों की तलाशी ली गई। एक कमरे में बाहर से ताला लगा था, जिसे खुलवाया गया, तो अंदर अब्बास की पत्नी निखत मिली।"

खबर है कि अब्बास को डीएम-एसपी के छापे से कुछ देर पहले जेलकर्मियों ने कमरे से बाहर निकाल दिया था और निखत कमरे में थी। गौरतलब है कि सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉड्रिंग केस में 18 नवंबर 2022 से चित्रकूट जेल में बंद हैं, फिलहाल वह मऊ सीट से विधायक हैं।

इस मामले में चित्रकूट SP वृंदा शुक्ला का कहना है कि 'अब्बास की पत्नी निखत की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से 2 मोबाइल फोन और सऊदी अरब की करेंसी (रियाल) बरामद की गयी। निखत ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने पति अब्बास अंसारी से मुलाकात करने आयी है, मगर जेल में मुलाकात का जो रजिस्टर रखा गया है, उसमें उसकी एंट्री के कोई साइन नहीं थे। यानी वह अवैध तरीके से अब्बास से मुलाकात करने जेल में पहुंची थी।'

Tags:    

Similar News