Haldwani news : देखते ही देखते नाले के तेज बहाव में बहकर लापता हुआ युवक, SDRF की टीम जुटी तलाश में : वीडियो देख अटक जायेंगी सांसें

Haldwani news : पंकज अपने एक साथी को पैदल नाला पार कराने के बाद अपने नाले के इस छोर पर खड़े अपने दूसरे साथी को नाले के इस पार ले जाने के लिए जा रहा था, जहां पानी के तेज बहाव में पहले तो पंकज का संतुलन गड़बड़ा गया, जिससे वह पानी में ही गिर पड़ा। उसके बाद वह देखते ही देखते नाले के तेज बहाव ने बहता हुआ लापता हो गया...

Update: 2022-09-18 11:20 GMT

Haldwani news : देखते ही देखते नाले के तेज बहाव में बहकर लापता हुआ युवक, SDRF की टीम जुटी तलाश में : वीडियो देख अटक जायेंगी सांसें

Haldwani news : रामनगर वन प्रभाग के जंगल में स्थित फतेहपुर गांव से वापस हल्द्वानी लौट रहा एक युवक रास्ते में बरसाती नाले के उफान में बहकर लापता हो गया। हादसे की खबर मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने लापता युवक की तलाश की, लेकिन उसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। हादसा शनिवार 17 सितंबर की देर शाम का है, जब अंधेरा होने को था। रविवार 18 सितंबर की सुबह से एक बार फिर लापता युवक की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

मुखानी पुलिस के मुताबिक शनिवार 17 सितंबर को तीन दोस्त गौरव जोशी, पंकज थापा और नरेंद्र मौर्य बाइक से फतेहपुर के जंगल स्थित बसान गांव गए थे। देर शाम वापस लौटते समय उनकी बाइक बरसात की वजह से उफनाए हुए बसानी नाले में फंस गई, जिस पर तीनों दोस्त बाइक को वहीं छोड़कर आगे निकल गए, लेकिन कुछ देर बाद पंकज बाइक निकालने की मंशा से नाले में चला गया।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पंकज अपने एक साथी को पैदल नाला पार कराने के बाद अपने नाले के इस छोर पर खड़े अपने दूसरे साथी को नाले के इस पार ले जाने के लिए जा रहा था, जहां पानी के तेज बहाव में पहले तो पंकज का संतुलन गड़बड़ा गया, जिससे वह पानी में ही गिर पड़ा। उसके बाद वह देखते ही देखते नाले के तेज बहाव ने बहता हुआ लापता हो गया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर एसओ रमेश बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। देर रात तक युवक को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। एसओ ने बताया कि पंकज थापा उर्फ कन्नू उम्र 27 साल पुत्र बिशन सिंह छड़ायल नायक रोला कॉलोनी संगम विहार का निवासी है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

हल्द्वानी के एसडीएम मनीष कुमार ने भी जानकारी मिलने पर पटवारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को तलाश के प्रयास कर रही है।

Similar News