Railway News: कोहरे ने रोकी 13 ट्रेनों की रफ्तार, जानें कौन-सी ट्रेनों पर पड़ा असर
Railway News: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा भारत इस वक्त भारी कोहरे के चपेट में है, जिसके चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है।
Railway News: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा भारत इस वक्त भारी कोहरे के चपेट में है, जिसके चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है। एएनआई के मुताबिक, कम विजिबिलिटी के कारण आज लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अनुसार, पूरे देश में इस वक्त विजिबिलिटी कम पाई गई है। आईएमडी के अनुसार, पालम, अमृतसर, लखनऊ, गया, करनाल, हिसार आदि जगहों पर घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर रही है। गौरतलब हो कि देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पूरे उत्तर भारत में कोहरा छाया हुआ है। मौसम की यह मार से सबसे ज्यादा प्रभावित रेलवे हो रहा है। उत्तर भारत में खराब मौसम के चलते कई ट्रेनों की आवागमन बाधित हो रही है।
कौनसी ट्रेन चल रही है लेट
- पुरी -नई दिल्ली के रूट पर चलने वाली 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3.45 घंटे लेट चल रही है.
- भागलपुर - नई दिल्ली आने वाली ट्रेन 12397 भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे लेट चल रही है,
- 12565 बिहार संपर्क क्रांति दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1.15 घंटे लेट चल रही है,
- 12555 गोरखपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस 2:30 घंटा लेट चल रही है, कानपुर से नई दिल्ली आ रही 12451 श्रम क्रांति 2:30 घंटा लेट चल रही है,
- 12381 हावड़ा नई दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट लेट चल रही है, रीवा से आनंद विहार आ रही 12427 रीवा एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट लेट चल रही है,
- आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 जन कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट लेट चल रही है.
- भागलपुर से आनंद विहार आने वाली12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 1:30 घंटा लेट चल रही है.
- अंबेडकर नगर से निजामुद्दीन आने वाली 12919 अंबेडकर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घण्टे लेट चल रही है.
- मुंबई से नई दिल्ली आने वाली 11057दादर एक्सप्रेस 2 घण्टे 15 मिनट लेट चल रही है.
- विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन आने वाली 12779 विशाखापट्टनम निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घण्टे 30 मिनट लेट चल रही है.
- हबीबगंज से निज़ामुद्दीन आ रही 12155 हबीबगंज निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घण्टे 30 मिनट लेट है.
दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब'
आपको बता दें कि ठंड के साथ-साथ दिल्ली पर वायु प्रदूषण की भी मार पड़ रही है। वायु प्रदूषण की निगरानी करने वाली संस्था 'सफर' के मुताबिक गुरुवार सुबह 9 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 रिकॉर्ड किया गया, जिसके तहत राजधानी की हवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में है।