Delhi Fire : गोकुलपुरी की झुग्गियों में लगी भयंकर आग, 7 की मौत, मचा कोहराम
देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के गोकुलपुरी गांव की झुग्गियों में देर रात करीब एक बजे भीषण आग लगी थी। । इस हादसे में सात की मौत की सूचना है।
Delhi Fire : देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के गोकुलपुरी ( Gokul Puri Fire ) गांव की झुग्गियों में देर रात करीब एक बजे भीषण आग लग गई। इसमें सात लोगों की मौत ( Seven Death ) हो गई है। करीब 30 से अधिक झुग्गियां जल गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 60 झुग्गियों में आग लगी है। आग लगने की घटना के बाद से गोकुलपुरी झुग्गी बस्ती में कोहराम मच गया और लोग रोते-चिल्लाते नजर आये।
केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने इस घटना पर दुख जताया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला। मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि गोकलपुरी थाना क्षेत्र में रात लगभग एक बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल टीम को मौके पर बचाव उपकरणों के साथ भेजा गया है। इस घटना के बारे में हमने अग्निशमन विभाग से भी संपर्क किया था। काफी मशक्कत के बाद हम तड़के चार बजे आग बुझाने में सफल हुए। तक सात लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। आग लगने से 30 झोपड़ियां जल गईं। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया है कि गोकुलपुरी इलाके में कल रात झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए हैं।