Delhi Azad Market: दिल्ली में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 7 लोगों के दबे होने की आशंका

Delhi Azad Market: दिल्ली के आजाद मार्केट से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित शीश महल में बन रही एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है.

Update: 2022-09-09 07:31 GMT

Delhi Azad Market: दिल्ली में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 7 लोगों के दबे होने की आशंका

Delhi Azad Market: दिल्ली के आजाद मार्केट से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां स्थित शीश महल में बन रही एक बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की जानकारी मिली है. जानकारी मलबे में कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है. मलबे से 5 लोगों को निकाला जा चुका है. अभी भी बच्चों सहित कई लोगों के दबे होने की जानकारी है.

दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू है. जानकारी के मुताबिक करीब 6-7 मजदूर फंसे हुए हैं. 5 घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है. एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि हम लाइव डिटेक्टर के जरिए भी फंसे हुए लोगों का पता लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संकरी गलियां होने के कारण मौके पर जेसीबी नहीं पहुंच पा रही है.

कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बिल्डिंग में 15 मजदूर मौजूद थे. हादसा सुबह 8 बजे हुआ है. एक चश्मदीद का कहना है कि कुछ बच्चे भी मलबे में दबे हो सकते हैं. उसने बताया है कि हादसे के वक्त कुछ स्कूली बच्चे भी यहां से गुजर रहे थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य जारी है.

घायलों को अस्पताल भेजा गया

डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कालसी आजाद बाजार की इमारत गिरने से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 4 लोग घायल हुए हैं: इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की जगह पर मलबे में पांच लोग फंसे हैं.

Tags:    

Similar News