Delhi Meerut Expressway पर 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ा टोल, 1 अप्रैल से देना होगा इतना चार्ज

Delhi Meerut Expressway : गुरुवार आधी रात से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) की फ्री सेवाएं समाप्त हो जाएगी और एक अप्रैल से एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग से टोल कटना शुरू हो जाएगा...

Update: 2022-03-31 09:08 GMT

Delhi Meerut Expressway पर 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ा टोल, 1 अप्रैल से देना होगा इतना चार्ज

Delhi Meerut Expressway : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) पर चलने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। आज गुरुवार आधी रात से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) की फ्री सेवाएं समाप्त हो जाएगी और एक अप्रैल से एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों से फास्टैग से टोल कटना शुरू हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस- वे पर चलने वाले वाहनों के लिए टोल में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस- वे पर संशोधित टोल दर 1 अप्रैल से लागु हो जाएगी।

जानिए कहां कितना देना होगा टोल टैक्स

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस- वे (Delhi Meerut Expressway) पर सराय काले खां (Sarai Kale Khan) और काशी (Kashi) टोल प्लाजा के बीच के कारों और हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल 140 रुपए से बढ़ाकर 155 रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही सराय काले खां ((Sarai Kale Khan)) से रसूलपुर सिकरोड प्लाजा (Rasulpur Sikroda Toll Plaza) तक के नए रेट 100 रुपए और भोजपुर जाने के लिए 130 रुपए हैं। यदि दिल्ली (Delhi) से हापुड़ (Hapur) जाना है तो अब 140 रुपए टोल देना होगा, पहले इस पर 130 रुपए टोल वसूल किया जाता था। अब इस टोल का बोझ आम आदमी पर भी पड़गा क्योंकि इस रोड से जाने वाली बसों से भी टोल लिया जाएगा, जिससे बसों के किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है, जो सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर जाएगा।

फास्टैग नहीं तो देना होगा डबल भुगतान

बता दें कि साल 2021 में मार्च महीने से ही मेरठ (Meerut) के डासना के बीच एक्सप्रेस- वे का चौथा चरण पूर्ण होते ही अप्रैल से दिल्ली से मेरठ की बीच वाया एक्सप्रेस- वे का सफर शुरू हुआ था। तभी से इस एक्सप्रेस- वे का सफर फ्री सेवा के रूप में चल रहा है लेकिन अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अधिसूचना जारी कर एक अप्रैल से टोल वसूली की घोषणा कर दी है। जिससे साफ है कि अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस- वे के लिए भी टोल देना होगा। बीते बुधवार को पथ इंडिया लि के सीनियर मैनेजर ने बताया था कि अगर किसी वाहन पर फास्टैग नहीं लगा है तो उसे डबल भुगतान देना होगा।

बता दें कि वाहन चालकों को अपनी गाड़ी का फास्टैग हर हाल में रिचार्ज करके एक्सप्रेस- वे पर चलना होगा। यदि फास्टैग में पैसे नहीं होंगे तो दोगुना टोल वसूलकर ही वाहनों को आगे जाने दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News