Delhi Metro Timing: दिवाली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, इतने बजे मिलेगी आखिरी ट्रेन

Diwali 2022: अगर दिवाली (Diwali) के दिन आप रात को कहीं से आने वाले हैं या कहीं जाने वाले हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि आप त्योहार के दिन रास्ते में ही फंस जाये। दिवाली यानी सोमवार (Monday) को मेट्रो (Metro) की टाइमिंग (Timing) में बदलाव किया गया है।

Update: 2022-10-22 06:07 GMT

Delhi Metro Timing: अगर दिवाली (Diwali) के दिन आप रात को कहीं से आने वाले हैं या कहीं जाने वाले हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें। कहीं ऐसा न हो कि आप त्योहार के दिन रास्ते में ही फंस जाये। दिवाली यानी सोमवार (Monday) को मेट्रो (Metro) की टाइमिंग (Timing) में बदलाव किया गया है। सोमवार को आखिरी मेट्रो (Last Metro) रात 10 बजे अपने टर्मिनल स्टेशन (Terminal Station) से चल देगी। दूसरे दिनों में आखिरी मेट्रो की टाइमिंग आमतौर पर 11 से 11:30 बजे तक होती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट (Tweet) कर इस बात की जानकारी दी है।

DMRC ने ट्वीट कर बताया कि दिवाली के त्योहार के अवसर पर, 24 अक्टूबर 2022 (सोमवार) को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू हो जाएगी। दीपावली के अलावा बाकी दिन मेट्रो की सेवाएं सभी लाइनों पर और दिनों की तरह नियमित समय से चलेंगी। मेट्रो में काम करने वाले कर्मचारी भी रात को घर जाकर परिवार के साथ दिवाली मना सकें, इसलिए यह फैसला लिया गया है। मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इसी के देखते हुए मेट्रो कारपोरेंशन ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दे दी है।

बीते 11 अक्टूबर को भी भारत और साउथ अफ्रीका का मैच होने के चलते मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया था। क्रिकेट फैंस की सुविधा के लिए उस दिन DMRC ने लास्ट मेट्रो की टाइमिंग बढ़ा दी थी। आम दिनों में मेट्रो की लास्ट टाइमिंग करीब रात के 11 बजे तक होती है, जिसे उस दिन मेट्रो ने 12:45 तक कर दिया था। हालांकि, उस दिन अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर लास्ट ट्रेन की टाइमिंग अलग-अलग तय की गई थी।

Tags:    

Similar News