Delhi News : गोकुलपुरी इलाके में लगी भीषण आग, 60 झुग्गियां खाक, 7 लोगों की मौत
Delhi News : आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से 60 झुग्गियां जलकर खाक हो गई, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है...
Delhi News : दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है| यहां गोकुलपुरी में दर्दनाक हादसा हो गया है| दिल्ली के गोकुलपुरी में बीती रात भीषण आग लगने से की घटना सामने आई है| इस भीषण आग में अब तक 7 शव बरामद किये गए हैं|
दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
बता दें कि ये दर्दनाक हादसा काल रात को हुआ है| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फायर डिपार्टमेंट को इस घटना की सूचना आधी रात को मिली, जिसके बाद मौके पर 13 फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां पहुंची| बता दें की ये आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से 60 झुग्गियां जलकर खाक हो गई| फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है| यह घटना गोकुलपुरी के पिलर नंबर 12 के अस पास की बताई जा रही है|
अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
बता दें कि इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताया है और कहा है की वे खुद घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे| बता दें कि अरविंद केजरीवल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'सुबह सुबह ये दुःखद समाचार सुनने को मिला। मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा|
देर रात एक बजे आग लगने की मिली सूचना
बता दें कि विभाग के अधिकारीयों का कहना है की घटना कि सूचना मिलने के बाद दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची| अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नार्थ ईस्ट) देवेश कुमार महला ने कहा है की देर रात करीब 1 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे|
सुबह 4 बजे पाया गया आग पर काबू
अतिरिक्त डीसीपी ने बताया कि 'गोलकुलपुरी पीएस इलाके में रात एक बजे आग लग गई| तुरंत सभी बचाव उपकरण के साथ टीम मौके पर पहुंची| हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया गया, जिसने तुरंत एक्शन लिया| हम सुबह लगभग 4 बजे तक आग पर काबू पा सके| इस आग में 60 झोपड़ियां जल गई है|'