Gujarat Drugs News: गुजरात में फिर 200 करोड़ की ड्रग्स बरामद, ATS - कोस्ट गार्ड ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी पकड़े - कराची से लोड हुई थी ड्रग्स
Gujarat Drugs News: गुजरात की समुंद्री सीमा और गुजरात के बंदरगाहों पर ड्रग्स मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले एक डेढ़ साल से यहां हजारों करोड़ की ड्रग्स बरामद की जा चुकी है।
Gujarat Drugs News: गुजरात की समुंद्री सीमा और गुजरात के बंदरगाहों पर ड्रग्स मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले एक डेढ़ साल से यहां हजारों करोड़ की ड्रग्स बरामद की जा चुकी है। उसी कड़ी में आज कच्छ के जखौ बंदर से गुजरात ATS और कोस्ट गार्ड के ज्वाइंट ऑपरेशन में 40 किलो के करीब ड्रग्स बरामद की गई और 6 पाकिस्तानी शख्स भी धर दबोचे गए। कहा जा रहा है यह ड्रग्स पाकिस्तान के कराची पोर्ट से लोड किया गया था और जखौ बंदर के रास्ते उत्तर भारत में पंजाब की तरफ भेजा जाना थी।
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से ड्रग्स की डिलीवरी लेने वाले जग्गी सरताज को पकड़ा और फिर पाकिस्तानी बोट को कोस्ट गार्ड की मदद से भारतीय जल सीमा में पकड़ा गया। गौरतलब है कि ड्रग्स के कारोबारी कई अलग-अलग रास्तों से ड्र्ग्स को भारत में घुसाने के नए-नए रास्ते खोज रहे हैं। जखौ बंदर पर इससे पहले भी चरस के पैकेट लावारिश मिल चुके हैं और दरिया में भी मिलते रहते हैं।
गुजरात के DGP आशीष भाटिया ने पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के. के. पटेल को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अब्दुल्ला नामक ड्रग्स माफिया ने कराची पोर्ट से ड्रग्स लोड करके जखौ बंदर के रास्ते से गुजरात से उत्तर भारत में ड्रग्स घुसाने का प्लान बनाया था। के.के. पटेल के सोर्सेस के माध्यम से ATS को जानकारी मिली और पूरा प्लान पहले ही पुलिस के रडार में आ गया था और जो डिलीवरी लेने वाला शख्स था उनको अहमदाबाद से पकड़ कर उस से पूछताछ कर बाकी का ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
ड्रग्स का यह कंसाइनमेंट पाकिस्तान से अब्दुल्ला ने कराची बंदर से लोड किया था जो कि जग्गी सरताज को डिलीवरी लेनी थी। वहां से आगे उत्तर भारत की तरफ भेजा जाना था। गुजरात ATS ने जग्गी सरताज को पकड़ कर सारी हकीकत बाहर निकाली और गुजरात की जमीनी सीमा से 50 नॉटिकल माइल दरियाई सीमा में एक बोट और 6 पाकिस्तानियों से 40 किलो के करीब ड्रग्स पकड़ा जिसकी कीमत अंतर राष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ के करीब आंकी जा रही है।
पिछले कुछ समय में यह तीसरी घटना है जिसमें 5600 करोड़ ड्रग्स बरामद हुआ है और 9 पाकिस्तानी भी पकड़े गए हैं इस ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी मोहम्मद सोहेल, मोहसिन शहजाद, जहूर अहमद, कामरान मूसा, मोहम्मद शफी, और इमरान को पकड़ा गया है जबकि यह ड्रग्स नाइजीरिया के एक कैदी ने मंगाए जाने की संभावना जताई जा रही है। नाइजीरियाई कैदी से पूछताछ के बाद ज्यादा जानकारी बाहर आने की संभावना है।