Earthquake in Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता

Earthquake in Jammu-Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ( Earthquake in Jammu and Kashmir ) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान और ताजिक‍िस्‍तान बॉर्डर के पास बताया जा रहा है.

Update: 2022-01-01 14:51 GMT

Earthquake in Jammu-Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ( Earthquake in Jammu and Kashmir ) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान और ताजिक‍िस्‍तान बॉर्डर के पास बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है.

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके अफगानिस्‍तान में फैजाबाद से लगभग 84 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में महसूस किए गए है. इसके साथ ही जम्‍मू कश्‍मीर ( Earthquake of magnitude occurred in Jammu and Kashmir ) के कुछ इलाकों में भी भूकंप झटके महसूस किए गए हैं.

कश्‍मीर के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप अफगानिस्‍तान-ताजिकिस्‍तान बॉर्डर पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। इसके झटके आज (1 जनवरी, शनिवार) शाम करीब 6:45 बजे जम्‍मू कश्‍मीर में भी महसूस किए गए हैं। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या नुकसान को लेकर जानकारी नहीं है। इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Tags:    

Similar News