ED Summons Varsha Raut: संजय राउत की पत्नी वर्षा को ईडी ने किया तलब, पात्रा चॉल केस से बढ़ी मुसीबत
ED Summons Varsha Raut: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को समन भेजा है. पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl land Scam) में वर्षा राउत के खाते से लेन-देन की बात सामने आने के बाद ईडी ने कार्रवाई की है.
ED Summons Varsha Raut: संजय राउत की पत्नी वर्षा को ईडी ने किया तलब, पात्रा चॉल केस से बढ़ी मुसीबत
ED Summons Varsha Raut: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को समन भेजा है. पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl land Scam) में वर्षा राउत के खाते से लेन-देन की बात सामने आने के बाद ईडी ने कार्रवाई की है. अब वर्षा राउत से ईडी घोटाले में पूछताछ करेगी. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल घोटाले के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत से पूछताछ कर चुकी है. शिवसेना नेता (Shiv Sena Leader) के घर पर कल सुबह 7 बजे छापा मारा. करीब 8 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी ने शिवसेना नेता को हिरासत में लिया था. संजय राउत को राउत को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया.
ईडी (ED) को संजय राउत (Sanjay Raut) के घर से 11.5 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई थी. संजय राउत इस नकदी का सही हिसाब-किताब नहीं दे पाए हैं. ईडी ने संजय राउत को जांच में सहयोग नहीं करने पर हिरासत में लिया है. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि पात्रा चॉल लैंड स्कैम (Patra Chawl land Scam) मामले में संजय राउत को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन वे केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए.
बता दें कि अप्रैल में, ईडी ने इस जांच के तहत राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था. कुर्क की गई संपत्तियां संजय राउत के सहयोगी और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक प्रवीण एम राउत के पास पालघर, सफले (पालघर में शहर) और पड़घा (ठाणे जिले में) के पास जमीन के रूप में हैं.
ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के उपनगर दादर में वर्षा राउत का एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ प्लॉट शामिल हैं. ये सभी संपत्तियां संयुक्त रूप से वर्षा राउत और सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के पास हैं. ईडी के मुताबिक, सुजीत पाटकर संजय राउत का करीबी सहयोगी है. फरवरी में प्रवीण राउत को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कहा था कि वह मोर्चे के रूप में काम कर रहा है या किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ मिलीभगत कर रहा है.
यह पात्रा चॉल घोटाला मामला
पात्रा चॉल घोटाला, मुंबई के गोरेगांव से जुड़ा है. यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का भूखंड है. इसमें करीब 1,034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है. इस केस में संजय राउत की 9 करोड़ रुपये और राउत की पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हो चुकी है. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूखंड पर 3 हजार फ्लैट बनाने का काम मिला था. इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने थे. शेष MHADA और उक्त कंपनी को दिए जाने थे, लेकिन वर्ष 2011 में इस भूखंड के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया था.