Elon Musk News : 'मुझे पूरा दिन भला-बुरा बोल लें लेकिन ब्लूटिक के लिए हर महीने 8 डॉलर ही लूंगा', एलन मस्क ने अपने फैसले को बताया अटल
एलन मस्क के इस फैसले से नाराज ट्विटर यूजर्स उन पर अलग-अलग तरीकों से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क भी अपने लिए हुए फैसले पर दोबारा विचार करने के मूड में नहीं हैं, अब एलन मस्क ने अपने फैसले को अटल बताते हुए नया ट्वीट किया है...
Elon Musk : ट्विटर को ओवरटेक करने के बाद नए मालिक बने एलन मस्क अपने तेज तर्रार फैसलों के लिए जाने जाते हैं। ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कई बड़े फैसले लिए हैं। एलन मस्क ने ट्विटर के 250 भारतीय कर्मचारियों की छटनी कर दी है। ट्वीटर के नए बॉस एलन मस्क अपनी ही धुन में सवार हैं। उसके फैसलों को बदलना लगभग मुश्किल सा बनता जा रहा है। रोजाना ही सोशल मीडिया पर एलन मस्क का जिक्र हो रहा है। एनल मस्क के ट्वीटर पर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन फीस के फैसले पर दोनों तरफ से एड़ी - चोटी का जोर लगाया जा रहा है।
ब्लू टिक पर नहीं लेंगे अपना फैसला वापस
एलन मस्क के इस फैसले से नाराज ट्विटर यूजर्स उन पर अलग-अलग तरीकों से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क भी अपने लिए हुए फैसले पर दोबारा विचार करने के मूड में नहीं हैं। सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर एलन मस्क के ट्वीट लगातार वायरल हो रहे हैं। अब एलन मस्क ने अपने फैसले को अटल बताते हुए नया ट्वीट किया है। एलन मस्क का अब एक नया ट्वीट इस बाद की ओर इशारा कर रहा है कि वे ब्लू टिक के लिए चार्ज करने के अपने फैसले को नहीं बदलने वाले हैं।
ब्लू टिक के लिए चुकाने ही होने 8 डॉलर
एलन मस्क ने अपने ट्विटर हेंडल पर नया ट्वीट किया है। एलन मस्क ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि 'Trash me all day, but it'll cast $8' यानि कि आप चाहें पूरा दिन मुझे कोसते रहें लेकिन ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए तो आपको 8 डॉलर खर्च करने ही होंगे। एलन मस्क के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि वे किसी भी हालत में अपना फैसला बदलने के मूड में नहीं है। सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा एलन मस्क को खूब भला - बुरा सुनने को मिल रहा है लेकिन वे बताना चाहते हैं कि उन्हें इस चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कर्मचारियों की छटनी पर एलन मस्क की सफाई
वहीं दूसरी ओर ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अब कंपनी से कर्मचारियों को निकाले जाने पर भी सफाई दे रहे हैं। एलन मस्क ने कर्मचारियों की छटनी के मामले पर भी एक ट्वीट किया है और अपनी बाद सामने रखी है। एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि कंपनी हर दिन 4 मिलियन डॉलर के नुकसान को झेल रही है। ऐसे में उनके पास कर्मचारियों को निकालने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। एलन मस्क ने यह भी कहा है कि निकाले गए कर्मचारियों को 3 महीने की अतिरिक्त सैलरी भी दी गई है।
कंपनी के नुकसान का ठीकरा एक्टिविस्ट ग्रुप पर फोड़ा
बता देंगे एलन मस्क ने ट्वीटर की आय में आई गिरावट और कंपनी को हो रही भारी नुकसान के लिए एक्टिविस्ट ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने नुकसान का पूरा ठीकरा एक्टिविस्ट ग्रुप पर ही फोड़ दिया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि 'एक्टिविस्ट ग्रुप ने ट्विटर को विज्ञापन देने वालों पर भारी दबाव बनाया, इससे कंपनी की आय में भारी कमी आई। इसके साथ ही एलन मस्क ने यह भी कहा कि हमने एक्टिविस्ट ग्रुप को खुश करने के लिए सब कुछ किया। कंटेंट की निगरानी से भी कुछ नहीं बदला।'