प्रख्यात लेखक और कवि मंगलेश डबराल की कोरोना वायरस से मौत, AIIMS में थे भर्ती
मंगलेश डबराल समकालीन हिन्दी कवियों में सबसे चर्चित नाम हैं, इनका जन्म 14 मई 1949 को टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के काफलपानी गांव में हुआ था, उनकी इनकी शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई थी...
गाजियाबाद। साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता, हिंदी भाषा के प्रख्यात लेखक और कवि मंगलेश डबराल की हालत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया है। उन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।
मंगलेश डबराल समकालीन हिन्दी कवियों में सबसे चर्चित नाम हैं। इनका जन्म 14 मई 1949 को टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के काफलपानी गांव में हुआ था। उनकी इनकी शिक्षा-दीक्षा देहरादून में हुई थी। दिल्ली आकर हिन्दी पैट्रियट, प्रतिपक्ष और आसपास में काम करने के बाद वे भोपाल में मध्यप्रदेश कला परिषद्, भारत भवन से प्रकाशित साहित्यिक त्रैमासिक पूर्वाग्रह में सहायक संपादक रहे।
इलाहाबाद और लखनऊ से प्रकाशित अमृत प्रभात में भी कुछ दिन नौकरी की। सन् 1963 में जनसत्ता में साहित्य संपादक का पद संभाला। कुछ समय सहारा समय में संपादन कार्य करने के बाद आजकल वे नेशनल बुक ट्रस्ट से जुड़े हुए थे। मंगलेश डबराल के पांच काव्य संग्रह प्रकाशित हुए हैं। पहाड़ पर लालटेन, घर का रास्ता, हम जो देखते हैं, आवाज भी एक जगह है और नये युग में शत्रु। इसके अतिरिक्त इनके दो गद्य संग्रह लेखक की रोटी और कवि का अकेलापन के साथ ही एक यात्रावृत्त एक बार आयोवा भी प्रकाशित हो चुके हैं।
उनके करीबी मित्रों में से एक वरिष्ठ पत्रकार आनंद स्वरूप वर्मा लिखते हैं, 'हम लोगों के प्रिय कवि मंगलेश डबराल नहीं रहे।'