Farm Laws Repealed : मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म, कृषि बिलों की वापसी को मिली मंजूरी
Farm Laws Repealed : मोदी कैबिनेट ने तीनों कृषि कानूनों से संबंधित बिलों की वापसी को मंजूरी दे दी है।
Farm Laws Repealed : आज प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मोदी कैबिनेट ( Modi Cabinet ) ने तीनों कृषि कानूनों से संबंधित बिलों की वापसी को मंजूरी दे दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर की सुबह नौ बजे अचानक राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। आज उस ऐलान के क्रियान्वयन की दिशा में पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में मोदी कैबिनेट ने कृषि बिलों की वापसी को अपनी मंजूरी दे दी है। अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि शीतकालीन सत्र में सरकार कृषि कानून के वापसी से संबंधित तीनों बिल संसद में पेश करेगी।
सरकार बातचीत करे शुरू
कृषि कानूनों की वापसी को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ( BKU Leaders Rakesh Tikait ) ने कहा कि केंद्र सरकार बातचीत शुरू करे। हम आंदोलन वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि किसान एक साल से जारी है। इससे जुड़े कई मुद्दे हैं,जिस पर बातचीत जरूरी है।