Farmers Bill : इस टीवी एंकर ने कृषि बिल वापसी को दिल पर ले लिया, PM मोदी को बताया फ्रस्टेट

मजे के दिग्गज एंकर सुशांत सिन्हां ने मोदी के बिल वापसी के बाद से मोदी के खिलाफ ही कथित तौर पर मोर्चा खोल दिया है। सुशांत सिंन्हां टाइ्म्स ग्रुप के नए शुरू हुए चैनल नवभारत के स्टार एंकरों में से गिने जाते हैं...;

Update: 2021-11-20 16:24 GMT
dilli news

(इस टीवी एंकर ने कृषि बिल को दिल पर ले लिया है)

  • whatsapp icon

Farmers Bill : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किसान बिल वापसी की घोषणा कर देने के बाद टीवी न्यूज के गोदी एंकरों के बीच पहले मैं-पहले मैं सरीखा घमासान मच गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए मोदी के गोदी एंकर अपनी-अपनी बात अपने-अपने तरीके से रख रहे हैं।

Full View

हाल ही में सामने आए मजे के दिग्गज एंकर सुशांत सिन्हां ने मोदी के बिल वापसी के बाद से मोदी के खिलाफ ही कथित तौर पर मोर्चा खोल दिया है। सुशांत सिंन्हां टाइ्म्स ग्रुप के नए शुरू हुए चैनल नवभारत के स्टार एंकरों में से गिने जाते हैं। जनता के लिए एकाग्रचित ड्यूटी निभाने का सुशांत सरीखा कोई सानी नहीं है, ऐसा बताया जाता है।

वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह ने सुशांत सिंह का यह दुखभरा वीडियो खुद के एफबी पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'ये तो एकदम ही कलेजे पे ले गया। पता नहीं किसने इन्हें पहले पहल पत्रकार स्वीकार किया था! हद है ही नहीं!'

Tags:    

Similar News