Farmers Bill : कृषि बिल वापसी को लेकर PM मोदी के फैसले ने टाइम्स ग्रुप के इस एंकर को सबसे अधिक निराश किया है!

किसानो को पाकिस्तानी और खालिस्तानी तक बताने वाले गोदी एंकरों ने प्रधानमंत्री के पलटते ही खुद भी पलटना शुरू कर दिया है। एंकरों का मानना है की मोदी जी ने देश को आतंकियों से बचा लिया है...

Update: 2021-11-19 10:46 GMT

मोदी के फैसले से निराश एंकर (image/twitter)

Farmers Bill : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है। इस सहित पीएम ने आगामी संसद सत्र के दौरान इस कानून पर मुहर लगाने की भी बात कही है। देश का मीडिया अपना-अपना, अपने तरीके से इसे जस्टिफाई कर रहा। वहीं टाइम्स ग्रुप के एंकर सुशांत सिंहा को मोदी के इस निर्णय से सबसे अधिक निराशा हुई है।

नए शुरू हुए टीवी चैनल नवभारत में 'पाठशाला' नाम का कार्यक्रम होस्ट कर रहे एंकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। एंकर ने सबसे पहला जो ट्वीट किया उसमें बताया की मोदी ने तीनों कानून वापस ले लिए। उसके बाद के दूसरे ट्वीट में लिखा है की, 'देश ने छप्पन इंच के सीने वाला पीएम चुना था @narendramodi जी, कुछ के विरोध के सामने, सियासी नफा-नुक़सान देखकर एक बड़े वर्ग के समर्थन के बावजूद झुक जानेवाला पीएम नहीं।'

एंकर सुशांत सिंहा ने इसके बाद दूसरा ट्वीट कर लिखा है कि, 'प्रधानमंत्री को अगर लगता है कि उनके निर्णय से "हाय हाय मोदी, मर जा मोदी" का नारा लगानेवाले कम हो जाएंगे तो यह उनका भ्रम है। हां, "मोदी है तो मुमकिन है" बोलने वालों की संख्या कुछ कम ज़रूर होगी, लिख लीजिए।'

अपने दूसरे ट्वीट के बाद नवभारत के इस एंकर ने अपना दुख जनता के हवाले कर दिया है। उनने जनता से पूछा है कि, 'आपके मुताबिक़ पीएम @narendramodi ने कृषि क़ानून वापस लेकर सही किया या गलत?'

आपको बता दें की इस समय टीवी चैनलों में बैठे तमाम गोदी पत्रकारों ने अपने-अपने तरीके से कृषि कानूनों पर बात कर रहे हैं। अबसे पहले किसानो को पाकिस्तानी और खालिस्तानी तक बताने वाले गोदी एंकरों ने प्रधानमंत्री के पलटते ही खुद भी पलटना शुरू कर दिया है। एंकरों का मानना है की मोदी जी ने देश को आतंकियों से बचा लिया है। किसानों की आड़ में कुछ अलगाववादी संगठन काम कर रहे थे। 

Tags:    

Similar News